मिथिलांचल में फिल्म ‘रजनी की बारात’ की शूटिंग, मनोकामना मंदिर में हुआ मुहुर्त;… – भारत संपर्क


दरभंगा में फिल्म की शूटिंग
बिहार के दरभंगा में रविवार को हिंदी फिल्म ‘रजनी की बारात’ का मुहुर्त हुआ. मिथिलांचल की धरती पर पहली बार हो रही किसी फिल्म की शूटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा. मुंबई से दरभंगा पहुंचने पर पूरी फिल्म यूनिट का जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने स्वागत किया और शूटिंग कार्यक्रम का उद्धघाटन भी किया. इस मौके पर संजय झा ने कहा कि ये तो शुरूआत है. फिल्मों की शूटिंग से बिहार में रोजगार के बड़े अवसर खुलने वाले हैं.
बिहार सरकार भी राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए खूब प्रोत्साहन दे रही है. फ़िल्म के शूटिंग के लिए मुंबई से सभी कलाकार एवं शूटिंग से जुड़े अन्य लोग दरभंगा पहुंच चुके है. रविवार को मनोकामना मंदिर में इस फ़िल्म का मुहुर्त किया गया. इस मौके पर फिल्म का एक सीन भी शूट किया गया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे. वहीं पहली बार इस इलाके में हो रही फिल्म की शूटिंग देखने के लिए गांव गिरांव के हजारों लोग पहुंचे थे.
रोमांच और कॉमेडी से भरपूर है फिल्म
फिल्म निर्माताओं के मुताबिक महिला सशक्तिकरण पर आधारित इस फिल्म में खूब मनोरंजन और सस्पेंस है. इस फिल्म में दिखाने की कोशिश हुई है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं. अब तक शादी ब्याह में दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर जाता है, लेकिन इस फ़िल्म में दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर जाती है. फिल्म निर्माता ने इसकी वजह का खुलासा नहीं किया. कहा कि इसके लिए तो फिल्म देखनी होगी. उन्होंने बताया कि फ़िल्म में कॉमेडी के साथ सामाजिक तानेबाने के अलावा भरपूर मनोरंजन है.
करीब एक महीने तक होगी शूटिंग
करीब एक महीने तक फिल्म की शूटिंग होगी और पूरी फिल्म को दरभंगा व आसपास के इलाकों में ही शूट किया जाएगा. इस मौके पर जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि पहले लोग बिहार आने से भी डरते थे, लेकिन अब यहां फिल्मों की शूटिंग हो रही है. बिहार में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. बिहार अब बदल रहा है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में मिथिला में फिल्म सिटी बनने की भी संभावना है. इस दिशा में सरकार काम कर रही है.