भारत को आंख दिखाना मालदीव को पड़ा भारी, टूरिस्ट के लिए तरस…- भारत संपर्क

0
भारत को आंख दिखाना मालदीव को पड़ा भारी, टूरिस्ट के लिए तरस…- भारत संपर्क
भारत को आंख दिखाना मालदीव को पड़ा भारी, टूरिस्ट के लिए तरस रहे पर्यटन मंत्री

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

भारत से तनाव का असर मालदीव के टूरिज्म पर पड़ रहा है. चार महीने में मालदीव पहुंचने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में लगभग 42 फीसदी की गिरावट आई है. इस बीच मालदीव ने भारतीय पर्यटकों से वहां आने की अपील की है.

मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसले ने भारत और मालदीव के ऐतिहासिक संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि हमारी सरकार भारत के साथ मिलकर काम करना चाहती है. हमारे लोग और हमारी सरकार मालदीव आने वाले भारतीयों का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. मैं पर्यटन मंत्री के रूप में भारतीयों से कहना चाहता हूं कि आप मालदीव आएं. हमारी अर्थव्यवस्था दरअसल पर्यटन पर ही निर्भर है.

भारत के साथ काम करना चाहता है मालदीव

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल ने अपने देश और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारा एक इतिहास है. हमारी नवनिर्वाचित सरकार भी (भारत के साथ) मिलकर काम करना चाहती है. हम हमेशा शांति और मैत्रीपूर्ण माहौल को बढ़ावा देते हैं. हमारे लोग और सरकार भारतीय आगमन का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. पर्यटन मंत्री के रूप में मैं चाहता हूं भारतीयों से कहना कि कृपया मालदीव के पर्यटन का हिस्सा बनें, हमारी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर करती है.

ये भी पढ़ें

क्यों आई ये नौबत?

पीएम मोदी द्वारा 6 जनवरी को अपने एक्स हैंडल पर भारत के पश्चिमी तट लक्षद्वीप द्वीपों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के बाद मालदीव के तीन अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर भारत और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के बाद मालदीव पर तीखी प्रतिक्रिया हुई.

कई मशहूर हस्तियों सहित करोड़ों भारतीयों ने अपना मालदीव का टिकट रद्द कर दिया और मालदीव जाने की योजना कैंसिल कर दी थी. तब भारत मालदीव के लिए टॉप टूरिस्ट कंट्री में से एक था. अब टॉप-5 से भी बाहर हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क