हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की असली विलेन हैं श्रद्धा कपूर? स्त्री के जवाब ने सबकी… – भारत संपर्क


श्रद्धा कपूर और शक्ति कपूर
साल 2025 में जिस तरह से विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर एक तरफा राज कर रही है, साल 2024 में वैसा ही राज टिकट खिड़की पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने भी किया था. दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं. स्त्री 2 ने सफलता के कई आयाम स्थापित किए थे. साथ ही ये भी बहस हुई कि आखिर फिल्म की सफलता में किसका बड़ा हाथ है.
हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की थी. लेकिन लोग समझ नहीं पा रहे थे कि इसे राजकुमार राव की फिल्म कहे या फिर श्रद्धा कपूर की. खैर अब इसका जवाब फैंस ने दे दिया है. ये फिल्म टीवी पर आने वाली है, इससे पहले पूरी टीम एक साथ आई. जहां डायरेक्टर अमर कौशिक, राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने एक मजेदार राउंड-टेबल में हिस्सा लिया. तब ही श्रद्धा ने एक फैन की थ्योरी को पढ़ते हुए लोगों को याद दिलाया कि मैं शक्ति कपूर की बेटी हूं.
ये भी पढ़ें
श्रद्धा को किसे देना पड़ा अपना परिचय?
स्टार गोल्ड ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी कलाकार और डायरेक्टर अमर कौशिक बैठे हुए हैं. टेबल पर कई पर्चियां है. इनमें स्त्री 2 को लेकर थ्योरीज है. अभिषेक बनर्जी एक पर्ची देखते हुए कहते हैं कौन निकाल रहा है ये थ्योरीज. इसके बाद श्रद्धा एक पर्ची पढ़ते हुए कहती हैं, ”मुझे ऐसा लगता है कि श्रद्धा का कैरेक्टर ही पूरे यूनिवर्स का असली विलेन है. वो विक्की (स्त्री 2 में राजकुमार राव के किरदार का नाम) का इस्तेमाल करके सबको खत्म कर रहीं है. और अपनी शक्तियां बढ़ा रही हैं. और आखिरी में पूरी दुनिया टेक ओवर कर रहीं हैं.” इसके बाद श्रद्धा कहती हैं. ”यार, क्योंकि मैं शक्ति कपूर की बेटी हूं ना.” इस पर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
टीवी पर कब आ रही है स्त्री 2?
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ये फिल्म अगस्त 2024 में रिलीज हुई थी. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 874.58 करोड़ रुपये का तगड़ा कलेक्शन किया था. अब स्त्री 2 टीवी पर आ रही है. इसे आप स्टार गोल्ड पर शनिवार, 15 मार्च को रात आठ बजे से देख सकते हैं.