Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क

श्रेयस अय्यर ने इस एक्ट्रेस को बताई सच्चाई (फोटो-पीटीआई)
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस वक्त छाए हुए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में अपनी टीम को दो मैच तो जिताए ही हैं साथ ही उनके बल्ले से जमकर रन निकले हैं. अय्यर ने इस बीच एक ऐसा खुलासा किया है जो उनके फैंस को काफी हैरत में डाल देगा.अय्यर ने बताया कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोने लगे थे. उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. सवाल ये है कि आखिर क्यों अय्यर को रोना पड़ा जबकि चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अनका अहम योगदान था. वो भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे थे. श्रेयस अय्यर को क्यों दुबई में रोना आया था इसका खुलासा उन्होंने एक्ट्रेस साहिबा बाली के सामने किया.
साहिबा के सामने अय्यर ने कही बड़ी बात
साहिबा बाली इस वक्त पंजाब किंग्स से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने पंजाब किंग्स के कप्तान से कुछ दिलचस्प सवाल पूछे. साहिबा बाली ने अय्यर से पूछ लिया कि आखिरी बार वो कब रोए थे. इसपर अय्यर ने बताया कि वो दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले रोए थे. अय्यर ने कहा, ‘मैं आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के प्रैक्टिस सेशन में रोया था. नेट्स में मैं ठीक से बल्लेबाजी नहीं कर पाया. मैं खुद पर काफी गुस्सा हुआ और रोना शुरू कर दिया. मैं सदमे में था क्योंकि मैं इतनी आसानी से रोता नहीं.’ अय्यर ने आगे कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था. मुझे लगा कि मैं उसी लय में रहूंगा लेकिन दुबई में पिच अलग थीं और पहले दिन वहां की कंडिशन में ढलना मुश्किल था. जब पहले दिन प्रैक्टिस खत्म हुई तो मैं और प्रैक्टिस करना चाहता था लेकिन मुझे इसका मौका मिला नहीं. तो मुझे गुस्सा आया.’
Sarpanch Saab’s passion for the game… 🥹🤌🏻
Watch the full heartfelt conversation between Shreyas Iyer and Sahiba Bali on our YT channel and Punjab Kings App. 📹 pic.twitter.com/t1PBDtCY6M
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 7, 2025
श्रेयस अय्यर ने मनवाया लोहा
श्रेयस अय्यर प्रैक्टिस सेशन के बाद रोए जरूर लेकिन टूर्नामेंट में उन्होंने विरोधी गेंदबाजों को रुलाया. अय्यर ने अपनी तूफानी बैटिंग के दम पर पांच मैचों में 243 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक जड़े और फाइनल में उनके बल्ले से 48 रन निकले. अय्यर इसके बाद पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे और अब वो पंजाब किंग्स को पहली बार आईपीएल जिताने के मिशन में जुटे हुए हैं.