श्रेयस अय्यर की हुई वापसी, खुश हो गया दिग्गज भारतीय बल्लेबाज, जमकर की तारीफ… – भारत संपर्क

0
श्रेयस अय्यर की हुई वापसी, खुश हो गया दिग्गज भारतीय बल्लेबाज, जमकर की तारीफ… – भारत संपर्क

क्या श्रेयस अय्यर के साथ BCCI ने नाइंसाफी की?Image Credit source: PTI
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने सोचा भी नहीं होगा कि वर्ल्ड कप 2023 में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद उन्हें ये दिन देखना पड़ेगा. वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन के 3 महीने बाद अपने एक फैसले के कारण श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सजा मिली है. उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया है. श्रेयस अय्यर के लिए ये एक बड़ा झटका है लेकिन इसके तुरंत बाद उन्हें एक दिग्गज का सपोर्ट मिला है, जो श्रेयस अय्यर के कारण फिलहाल खुश है.
श्रेयस अय्यर के कारण खुश होने वाले दिग्गज हैं- टीम इंडिया के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे. कारण- श्रेयस अय्यर का वो फैसला, जिसे अगर वो पहले लेते तो उन्हें BCCI के एक्शन का सामना नहीं करना पड़ता. शनिवार 2 मार्च से रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हो रहे हैं. इसमें मुंबई का सामना तमिलनाडु से होगा. इस मैच के लिए श्रेयस अय्यर मुंबई की टीम में खेलेंगे.
अय्यर की वापसी पर क्या बोले रहाणे?
14 टेस्ट मैचों समेत कुल 70 फर्स्ट क्लास मैचों का अच्छा खासा अनुभव रखने वाले मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस की वापसी से टीम की ताकत बढ़ना स्वाभाविक है. टीम के कप्तान रहाणे भी इस बात से अनजान नहीं हैं और इसलिए इस बड़े मुकाबले से पहले अय्यर के आने से बेहद खुश हैं. मैच से एक दिन पहले रहाणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुंबई के लिए श्रेयस का योगदान बेहतरीन रहा है और टीम के लिए हमेशा उन्होंने अच्छा ही किया है. उन्होंने कहा कि श्रेयस की वापसी से वो और टीम काफी उत्साहित है और इससे बाकी खिलाड़ियों को भी मदद मिलेगी.
रणजी न खेलने पर मचा था बवाल
श्रेयस की वापसी ऐसे वक्त में हो रही है, जब रणजी ट्रॉफी की अनदेखी के कारण बीसीसीआई ने उन्हें कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया. पिछले महीने तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा रहे श्रेयस को दूसरे टेस्ट के बाद ड्रॉप कर दिया गया था. इस दौरान अय्यर ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी, जबकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने बोर्ड को अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वो पूरी तरह फिट हैं.
फिर BCCI के सचिव जय शाह ने सभी खिलाड़ियों से कहा था कि वो रणजी ट्रॉफी खेलें, लेकिन इसके बावजूद अय्यर पीठ दर्द का हवाला देकर क्वार्टर फाइनल खेलने नहीं पहुंचे थे.हालांकि उन्होंने सेमीफाइनल मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया था लेकिन इस फैसले के बाद भी उन्हें बोर्ड ने कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था. वैसे श्रेयस ने मौजूदा रणजी सीजन के दौरान जनवरी में ही मुंबई के लिए एक मैच भी खेला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…