‘मुझे इस मैच में नहीं खिला रहे थे…’ श्रेयस अय्यर ने खोली टीम इंडिया की पो… – भारत संपर्क

0
‘मुझे इस मैच में नहीं खिला रहे थे…’ श्रेयस अय्यर ने खोली टीम इंडिया की पो… – भारत संपर्क

श्रेयस अय्यर को पहला मैच नहीं खिला रही थी टीम इंडिया.Image Credit source: PTI
नागपुर वनडे मैच में इंग्लैंड पर टीम इंडिया की जीत के बाद स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस मुकाबले में विस्फोटक अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अय्यर ने खुलासा किया है कि उनको इस मैच में नहीं खिलाया जा रहा था लेकिन आखिरी वक्त पर स्थिति बदल गई और उन्हें मौका मिल गया. श्रेयस ने नागपुर वनडे में टीम इंडिया की जीत के बाद खुलासा किया कि विराट कोहली की चोट के कारण उन्हें टीम में जगह मिली. अय्यर ने बताया कि वो इस स्थिति के लिए तैयार थे क्योंकि पहले भी वो ऐसे हालात का सामना कर चुके थे.
गुरुवार 6 फरवरी को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मुकाबले से ठीक पहले हर कोई इस खबर से चौंक गया, जब बताया गया कि विराट कोहली चोट के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे. कोहली को एक दिन पहले ही घुटने में जकड़न की शिकायत होने लगी, जिसके चलते वो इस मुकाबले से बाहर हो गए. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया, जिनका ये वनडे फॉर्मेट में डेब्यू मैच था.
अय्यर को नहीं खेलना था पहला मैच
मैच शुरू होने के बाद और खत्म होने तक तो यही माना जा रहा था कि जायसवाल को इस मैच में मौका इसलिए मिला क्योंकि विराट चोट के कारण नहीं खेले रहे थे. मगर मैच खत्म होने के बाद अब अय्यर ने सनसनीखेज खुलासा कर हैरान कर दिया है. अय्यर ने मैच खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए खुलासा किया कि उन्हें इस मैच में नहीं खिलाया जा रहा था. अय्यर ने बताया, “आप सब जानते हो कि मुझे आज के मैच में नहीं खेलना था. दुर्भाग्य से विराट कोहली चोटिल हो गए और मुझे मौका मिल गया. मैंने खुद को तैयार रखा था.”
अय्यर ने साथ ही बताया कि ऐसा ही कुछ पिछली बार उनके साथ भी हुआ था. भारतीय बल्लेबाज ने कहा, “मुझे पता था कि किसी भी वक्त मुझे खेलने का मौका मिल सकता है. कुछ ऐसा ही पिछले साल (2023) एशिया कप में मेरे साथ भी हुआ था, जब मैं चोटिल हो गया था और कोई और टीम में आया था और उसने शतक लगा दिया था.” अय्यर ने निराश नहीं किया और सिर्फ 30 गेंदों में विस्फोटक अर्धशतक जमा दिया. वो उस वक्त क्रीज पर आए थे, जब टीम ने सिर्फ 19 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. मगर अय्यर ने 36 गेंदों में 59 रन ठोककर टीम को संभाला.
कप्तान और कोच को नहीं अय्यर पर भरोसा?
अब सवाल ये है कि आखिर टीम इंडिया इस मुकाबले में श्रेयस को क्यों नहीं खिलाना चाह रही थी? क्या कप्तान और कोच श्रेयस अय्यर को लेकर सुनिश्चित नहीं थे? या फिर इस मुकाबले में अय्यर को ब्रेक देकर जायसवाल को एक बार परखना चाह रहे थे? वजह चाहे जो भी रही हो, अय्यर ने अपने प्रदर्शन से कोच और कप्तान को ये तो दिखा दिया है कि अब इस सीरीज में और संभवतया चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें ड्रॉप करने के बारे में सोचना भी सही नहीं होगा. वैसे भी इस पोजिशन पर अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में 500 से ज्यादा रन बनाकर टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| शावक को लेकर हाथियों ने बदला लोकेशन, रास्ते में कई किसानों…- भारत संपर्क| रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क