श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा 22 मार्च से- भारत संपर्क

0

श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा 22 मार्च से

कोरबा। छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन के वर्ष 2024-2027 के नवीन कार्यकारिणी के मनोनयन के पश्चात संगठन के कार्यकारिणी के द्वारा अग्र बंधुओं को अयोध्या, वाराणसी, विंध्याचल व प्रयागराज तीर्थ कराने का निश्चय किया गया है।इस तारतम्य में एक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा 22 मार्च को डोंगरगढ़ से रवाना होगी जो राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर होते हुए अयोध्या, वाराणसी, विंध्याचल व प्रयागराज पहॅूचेगी। तीर्थयात्रियों को यहॉ के दार्शनिक स्थलों के दर्शन कराकर पुन: अपने गंतव्य स्थानों में 27 मार्च को वापस पहुंचेगी। जहॉ इस यात्रा को विराम दिया जायेगा उक्ताशय की जानकारी छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन के नवनियुक्त चेयरमेन अशोक मोदी ने दी और बताया कि जो भी अग्र बंधु इस तीर्थ यात्रा में जाना चाहते हो वे अपना पंजीयन श्री बजरंग अग्रवाल के पास शीघ्र ही करा सकते हैं। पहले आया पहले पाया कि तर्ज पर पंजीयन प्रारम्भ हो गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…