गुरुद्वारा दयालबंद में मनाया गया श्री अर्जुन देव जी महाराज…- भारत संपर्क

0
गुरुद्वारा दयालबंद में मनाया गया श्री अर्जुन देव जी महाराज…- भारत संपर्क

कल गुरुव्दारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर मे धन धन श्री गुरुतेग बहादुर साहेब जी के प्रकाश पर्व बडे ही श्रध्दा एवम उत्साह के साथ मनाया गया जिसमे गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर विशेष दीवान सजाया गया कल के विशेष दीवान मे पाउंटा साहेब से पधारे जत्था भाई साहब भाई अर्जुन सिंह जी परवान हुजुरी रागी जत्था गुरूसिंघ दयालबंद भाई जगजीत सिंह जी और ज्ञानी मान सिंह बडला हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद हाजिरी भरी ।
उपरंत समुह साध संगत मे गुरु का अटूट लंगर वरताया गया ।

आज धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी का पावन प्रकाश पर्व भी बहुत श्रध्दा एवम उत्साह के साथ गुरुद्वारा दयालबंद बिलासपुर मे मनाया जा रहा है जिसमे धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी का पावन प्रकाश पर्व पर सुबह का विशेष दीवान 7:00 बजे से 9:15 तक एवम शाम का विशेष दीवान 7:00 बजे से 9:15 तक उपरंत समुह साध संगत मे गुरु का अटूट लंगर वरताया जावेगा ।

धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी का पावन प्रकाश पर्व पर दोनो विशेष दीवान मे पाउंटा साहेब से पधारे जत्था भाई साहब भाई अर्जुन सिंह जी परवान हुजुरी रागी जत्था गुरूसिंघ दयालबंद भाई जगजीत सिंह जी और ज्ञानी मान सिंह बडला हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद हाजिरी भर रहे है।

गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद की प्रबंधक कमेटी ने समुह साध संगत के सहयोग के साथ प्रकाश पूरब की तैयारी पुरी कर ली है और सभी कार्यक्रम मे समाज की समुह साध संगत अपने परिवार बच्चो के साथ बढ चढ कर पहुंच रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल