*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ…- भारत संपर्क

0
*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ…- भारत संपर्क

जशपुरनगर, 25 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज महाकुल यादव समाज सेवा समिति के द्वारा बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ चौबीस प्रहरी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूजा स्थल में राधा कृष्ण, चैतन्य महाप्रभु, गौरांग स्वामी की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने पूरे भक्तिभाव से हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम का नाम जाप करते हुए पूजा स्थल का परिक्रमा भी किया।

*घोषणा के अनुरूप इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु 2 करोड़ 75 लाख की राशि स्वीकृत*

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाकुल यादव समाज बगीचा के वृंदावन भवन के विस्तार के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बगीचा में इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप शासन द्वारा 2 करोड़ 75 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। साथ ही बगीचा नगर पंचायत क्षेत्र में मंगल भवन के निर्माण के लिए भी एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इन दोनों कार्यों की शुरुआत शीघ्र ही की जाएगी।

*यादव समाज सदैव से गौवंश का संरक्षक और पालक रहा है*

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाकुल यादव समाज द्वारा सनातन संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हुए लोगों में अलख जगाने का कार्य हमेशा से ही किया जा रहा है। यादव समाज सदैव ही गौवंश का रक्षक और पालक रहा है। इसी संस्कृति को संरक्षित रखते हुए शासन द्वारा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ मिलकर गौवंश की अभिवृद्धि के लिए गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को अच्छी किस्म की दुधारू गायों का वितरण करने की योजना बनाई जा रही है।

*मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा कर लिया गया है*

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को सरकार बनने से अब तक पूरा कर लिया गया है। हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास की स्वीकृत दी गई है। आवास निर्माण हेतु अब पात्रता में विस्तार करते हुए आवास प्लस 2.0 के तहत अब दुपहिया वाहन धारकों, 15 हज़ार से अधिक मासिक आय, 5 एकड़ असिंचित एवं 2.5 एकड़ सिंचित भूमि धारकों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी नागरिक इन पात्रताओं को पूरा करते हैं वे 30 अप्रैल तक चलाये जा रहे महाअभियान में सर्वे कराकर नाम अवश्य शामिल कराएं।
उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से 70 लाख से अधिक महिलाओं को सम्मान स्वरूप 1000 रूपये की राशि प्रतिमाह दी जा रही है। तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 5500 रुपये किया गया है। रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जा रहा है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर पीएससी घोटाला करने वालों को अब कारागार में भेजना शुरू कर दिया गया है। गांवों में वित्तीय लेनदेन को आसान बनाने के लिए राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 146 विकासखण्डों के 10-10 ग्रामों में सीएससी एवं चॉइस सेंटर द्वारा धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि ग्रामीणों को उनके पैसे निकालने के लिए गांव में ही सुविधा प्राप्त हो। यह योजना जल्द ही पूरे राज्य में लागू की जाएगी।
उन्होने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के अनुसार 31 मार्च 2026 तक नक्सल उन्मूलन के लिए शासन द्वारा प्रतिबद्ध होकर वृहद अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही उद्योगों के विकास के लिए नवीन औद्योगिक नीति प्रारम्भ की गई है। जिससे कई बड़े बड़े निवेशक सब अपने कारखाने लगाने के लिए छत्तीसगढ़ में निवेश कर रहे हैं। राज्य में लघु वनोत्पादों के प्रसंस्करण कर मूल्यवर्धन का कार्य भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर पदम् श्री सम्मान से सम्मानित श्री जगेश्वर यादव, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूनाथ चक्रवर्ती, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका जशपुर उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, प्रदेश महाकुल यादव समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री परमेश्वर यादव, जिलाध्यक्ष श्री गणेश यादव, भरत सिंह, पार्षद अमन शर्मा सहित महाकुल यादव समाज के पदाधिकारी, समाज के लोग और भारी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
महाकुल यादव समाज सेवा समिति के द्वारा बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ के आयोजन का यह तीसरा साल है। 22 अप्रैल से चली आ रही इस यज्ञ का पूर्णाहुति 26 अप्रैल को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बगीचा हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत*- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| सरकंडा में बोरवेल मशीन जब्त, प्रशासन की सख्ती जारी — भारत संपर्क| शादी समारोह का खाना खाकर 96 हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, 69…- भारत संपर्क| नगर भवन पर निकली मां सोलापुरी, भक्तों ने राह में स्वयं को…- भारत संपर्क