श्री महाकाल भक्त मंडल करेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन- भारत संपर्क

श्री महाकाल भक्त मंडल करेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन
कोरबा। श्री महाकाल भक्त मंडल के तत्वाधान में जुलाई माह में आयोजित होने जा रहे श्री शिव महापुराण (कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा) कथा स्थल पर सांकेतिक भूमि पूजन का कार्यक्रम कटघोरा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल के द्वारा किया गया। कथा स्थल पर क्षेत्रीय सरपंच, जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव, उपसरपंच सुनील लहरे, गांव के कोटवार खमन दास, कृपाल सिंह, एवं ग्राम के लोग काफी उत्साह के साथ स्थल भ्रमण एवं पूजन में सहभागी बने। श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के सदस्य एवं पदाधिकारीगण रविंद्र पाराशर, दुर्गेश शर्मा, शत्रुघ्न थवाईत, अमृतलाल गुप्ता, ईश्वर पटेल, शैलेष शुक्ला, अरविंद केसरवानी, सतीश पांडे, दुर्गेश राठोर, संजय गुप्ता, विनोद जायसवाल, श्रीमती राखी तारक, श्रीमती संतोषी गोस्वामी,अनीता सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए। सभी शिव भक्तों के लिए वीरपाल सिंह के परिवार द्वारा जलपान, पानी एवं चाय की व्यवस्था की गई । ग्रामीणों की सेवा देखकर श्री महाकाल भक्त मंडल गदगद हो गए। गांव वालों ने काफी उत्साह के साथ शिव महापुराण के लिए समर्पण भाव से सहयोग एवं सेवा करने की सहमति दी द्य उक्ताशय की जानकारी श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के सचिव राजेंद्र तारक ने दी।