श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकंडा में की गई…- भारत संपर्क

बिलासपुर सरकण्डा सुभाष चौक स्थित श्री पीताम्बरा पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में श्री 108 किलो वजनी श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव,श्री ब्रह्म शक्ति बगलामुखी देवी,परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामजी की स्थापना के पश्चात इसी कड़ी में श्री सिद्धिविनायक गणपति जी का प्राण प्रतिष्ठा गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर अभिजीत मुहूर्त मध्यान्ह 11:30 से 12:30 के मध्य किया गया।जिसमें गणेश अथर्वशीर्ष पाठ के द्वारा अभिषेक एवं गणेश सहस्त्रनाम द्वारा हवन किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के राजकीय अतिथि महामण्डलेश्वर श्री मनमोहनदास महाराज जी श्री राधे राधे बाबा संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति केंद्रीय बोर्ड सदस्य,एवं श्री नंददास दंडोतिया संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत, श्री विभूतिभूषण पाण्डेय विशेष रूप से सम्मिलित हुए।महामंडलेश्वर श्री स्वामी सर्वेश्वर दास जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति,श्री राधेश्याम जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़, श्री विश्वेश्वर पटेल पूर्व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष सपरिवार, श्री हर्षवर्धन अग्रवाल अधिवक्ता हाईकोर्ट, श्री अनमोल झा, पं मधुसूदन पाण्डेय, पं चिरंजीवी पाण्डेय,पं संजय पाण्डेय,पं नीतीश पाण्डेय, अंकिता पाण्डेय, अपराजिता पाण्डेय,श्रीमती लक्ष्मी देवी पाण्डेय,केसरी नंदन पाण्डेय, गौरी पाण्डेय,अमिता-दीपेश पाण्डेय,सुपर्णा सिंह,छाया सिंह, महिमा जाधव आदि भक्तजन उपस्थित रहे।