मां पीतांबरा पीठ में सम्पन्न हुआ श्रीमद् देवी भागवत का दिव्य…- भारत संपर्क

0
मां पीतांबरा पीठ में सम्पन्न हुआ श्रीमद् देवी भागवत का दिव्य…- भारत संपर्क

हर हर महादेव एवं जय बाबा बैजनाथ के पावन उद्घोष के साथ मां पीतांबरा धाम में एक दिव्य एवं आध्यात्मिक वातावरण का सृजन हुआ, जब प्रातः स्मरणीय, अनंत श्री विभूषित, परम पूज्य शिव स्वरूप सदगुरुदेव भगवान की असीम कृपा से श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन संपन्न हुआ।

यह पावन आयोजन पीतांबरा पीठाधीश्वर, आचार्य डॉक्टर श्री दिनेश चंद्र महाराज जी के दृढ़ संकल्प एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस विशेष कथा श्रवण में देशभर से कई गणमान्य अतिथि, श्रद्धालु एवं प्रतिष्ठित महानुभावों ने भाग लिया। भागवत भक्तों ने भक्ति, श्रद्धा एवं भजनों के माध्यम से इस दिव्य ज्ञानामृत का रसपान किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा बैद्यनाथ धाम के पुजारी सह पंडा समाज जन कल्याण मंच के उपाध्यक्ष, श्री गिरधारी बल्लभ झा जी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने इस आयोजन के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए इसे “विश्व कल्याण के लिए एक अनूठा आध्यात्मिक प्रयास” बताया।

कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने मां पीतांबरा के दरबार में उपस्थित होकर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। इस दिव्य आयोजन ने सभी के मन में भक्ति, प्रेम एवं शांति का भाव संचारित किया।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क