टीम इंडिया को नुकसान पहुंचाने वाली 33 बॉल, श्रीलंका के सामने मजबूर हुए शुभम… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया को नुकसान पहुंचाने वाली 33 बॉल, श्रीलंका के सामने मजबूर हुए शुभम… – भारत संपर्क

शिवम दुबे और शुभमन गिल की साझेदारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगी.Image Credit source: AFP
टी20 क्रिकेट में बैटिंग का एक ही तरीका माना जाता है- ताबड़तोड़ बल्ला चलाना. बदलते वक्त के साथ हर टीम इस तरीके को अपना रही है और टीम इंडिया ने भी हाल के वक्त में इस अंदाज में खेलना शुरू किया है. फैंस को तो बस चौके-छक्के देखने का मन होता है, ताकि लगातार एंटरटेन हो सकें. हालांकि, हर बार ऐसा नहीं होता और कई बार गेंदबाजी इतनी जबरदस्त होती है कि लगातार बाउंड्री नहीं आती. कुछ ऐसा ही टीम इंडिया के साथ भी हुआ, जिसने श्रीलंका को शुरुआती 2 टी20 मैचों में आसानी से हराकर सीरीज पर तो कब्जा कर लिया था लेकिन आखिरी मैच में उसके बल्लेबाज ऐसे फेल हुए कि बाउंड्री का जबरदस्त सूखा पड़ गया जो लगातार 33 गेंदों तक जारी रहा.
पल्लेकेले में भारत-श्रीलंका सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ और इसका असर मैच पर नजर भी आया. पहले से ही पिच काफी स्पिन फ्रेंडली थी. उस पर नमी वाले आउटफील्ड के कारण बाउंड्री लगाना और भी मुश्किल होता गया. साथ ही श्रीलंका के सिर्फ स्पिनर ही नहीं, बल्कि तेज गेंदबाजों ने भी कसी हुई लाइन पर गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की परेशानियां बढ़ा दीं. इसका असर ये था कि भारत ने सिर्फ 48 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे.
33 गेंदों का सूखा
अब अगर कोई टीम इतनी जल्दी विकेट गंवाएगी तो उसके रनों की रफ्तार भी कम होगी. टीम इंडिया के साथ भी ऐसा होना स्वाभाविक था. फिर भी टी20 क्रिकेट में ये उम्मीद की जाती है कि बीच-बीच में एक-दो बाउंड्री आ ही जाएंगी, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज, खास तौर पर शुभमन गिल और शिवम दुबे ऐसा करने में नाकाम रहे. टीम इंडिया की पारी में एक वक्त ऐसा भी आया, जब लगातार 33 गेंदों में कोई बाउंड्री नहीं आई. इसकी शुरुआत हुई 5वें ओवर से, जब पांचवीं गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक चौका जमाया. इसके बाद 11वें ओवर की दूसरी गेंद तक कोई चौका या छक्का नहीं लग सका. इस दौरान सूर्या आउट हुए और फिर क्रीज पर आए शिवम दुबे भी कुछ नहीं कर सके. दुबे 9वें ओवर में आउट, जबकि दूसरी ओर से टिके गिल भी इस काम में नाकाम रहे.
रियान पराग ने खत्म किया अकाल
आखिरकार 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर रियान पराग ने रमेश मेंडिस की गेंद पर एक चौका जमाकर 33 गेंदों के इस सूखे को खत्म किया और भारतीय स्कोर के साथ ही फैंस को भी थोड़ी राहत दिलाई. इसके बाद 13वें ओवर में गिल ने भी एक चौका जमाया, जबकि अगले ही ओवर में रियान ने 2 छक्के जमाए. आखिर में वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई ने भी कुछ बाउंड्री बटोरते हुए टीम को किसी तरह 137 रन के स्कोर तक पहुंचाया. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का जल्दी-जल्दी आउट होना और 33 गेंदों में एक भी बाउंड्री का न आना ही टीम के लिए नुकसानदायक हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी…- भारत संपर्क| गुजरात टाइटंस बाहर! RCB और पंजाब की लगी लॉटरी, प्लेऑफ से पहले हुआ बड़ा खेल,… – भारत संपर्क| *भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे…- भारत संपर्क| बेटे के जेल जाने पर उस पर हुए खर्च को पड़ोसी से वसूलना चाहता…- भारत संपर्क| हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर सख्ती, वसंत विहार चौक पर…- भारत संपर्क