शुभमन गिल बने सिंगर, ईशान किशन ने किया जबरदस्त डांस, बर्थडे के दिन हुआ गजब … – भारत संपर्क

0
शुभमन गिल बने सिंगर, ईशान किशन ने किया जबरदस्त डांस, बर्थडे के दिन हुआ गजब … – भारत संपर्क

शुभमन गिल ने बर्थडे पर की मस्ती. (Photo: X)
भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल रविवार 8 सितंबर 25 साल के हो गए. इस खास दिन को उन्होंने बहुत अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. गिल अपने जन्मदिन पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे. इंडिया ए लिए कप्तानी करते हुए इस स्पेशल दिन पर उन्हें इंडिया बी के हाथों 76 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने टीम इंडिया कुछ साथी खिलाड़ियों और दूसरे दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की और धमाल मचा दिया. इस पार्टी के कुछ वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में गिल केक काटते हुए दिख रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियोज में वह ईशान किशन के साथ गाते और डांस करते हुए दिख रहे हैं.
गिल की पार्टी में कौन-कौन मौजूद?
शुभमन गिल की बर्थडे पार्टी में दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए खेल रहे केएल राहुल एन्जॉय करे हुए दिखे. इसके अलावा गिल के सबसे खास दोस्तों में शामिल भारतीय क्रिकटर ईशान किशन भी इस दौरान मौजूद रहे. किशन और गिल की जोड़ी पहले भी काफी सोशल मीडिया पर वायरल रही है. इस खास मौके पर एक बार फिर दोनों ने एकसाथ जमकर डांस किया. दोनों खिलाड़ी डीजे के साथ गाते और थिरकते हुए दिखे. किशन और केएल राहुल के अलावा गिल के कुछ और दोस्त भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें

Ishan Kishan as DJ guy mood in Shubman Gill birthday party😂🤣
I am sure he doesn’t know the lyrics😭@ishankishan51 #IshanKishan pic.twitter.com/IRE02fEZE1
— Ishan’s💙🧘♀️ (@IshanWK32) September 9, 2024

Singer Shubman Gill enjoying his birthday. 😄👌pic.twitter.com/aQivF2s0OZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 9, 2024

KL rahul, Shreyas Iyer, Ishan kishan & their friends at the Shubman Gill’s birthday celebrations yesterday. ❤️😅@ShubmanGill | #ShubmanGill pic.twitter.com/pEAsKRIKYX
— Naji 𝕏 (@Naji_Gill_77) September 9, 2024

बांग्लादेश के खिलाफ मौका
भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के पहले मैच के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने पहले मुकाबले के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है. दलीप ट्रॉफी में परफॉर्म नहीं करने के बावजूद शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए चुना गया है. दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में गिल की कप्तानी में इंडिया ए हार गई. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 25 रन और दूसरी पारी में 21 रन बनाए. दूसरी ओर ऋषभ करीब दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. विराट कोहली भी लंबे समय के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज यश दयाल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं उप कप्तान पर अभी कोई फैसला सामने नहीं आया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 और वनडे की तरह टेस्ट में भी गिल को उप कप्तान बनाया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड कम करने के लिए बोर्ड यह फैसला कर सकता है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में चुने हुए सभी खिलाड़ियों को 13 से 18 सितंबर तक चेन्नई में लगने वाले कैंप के लिए मौजूद रहना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जिला जनसंपर्क कार्यालय के राजकुमार हुए पदोन्नत, सहायक संचालक श्रीमती सिदार…- भारत संपर्क| UP में 10 जिलों के DM का ट्रांसफर, IAS मेधा रूपम बनीं नोएडा की नई जिलाधिकार… – भारत संपर्क| ‘अभी जूता से मारेंगे’… पंचायत सचिव को धमकाने वाले RJD विधायक भाई वीरेंद्र…| इंजीनियरिंग की पढ़ाई Hindi में शुरू होगी! भारतीय भाषा पुस्तक योजना के तहत कई…| कैसा होगा नया देश फ़िलिस्तीन, क्या दो-राज्य समाधान ही है आखिरी विकल्प? – भारत संपर्क