बांग्लादेश पर ऐसे ही नहीं बरसे शुभमन गिल-ऋषभ पंत, इस खासियत के कारण मिली सफ… – भारत संपर्क

0
बांग्लादेश पर ऐसे ही नहीं बरसे शुभमन गिल-ऋषभ पंत, इस खासियत के कारण मिली सफ… – भारत संपर्क

शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने 167 रन की साझेदारी की.Image Credit source: PTI
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की बांग्लादेश पर जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने अपने होम ग्राउंड पर पहली पारी में शतक जमाया और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके. लेकिन उनके अलावा भी कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस जीत में अहम साबित हुआ, जिसमें शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी शामिल हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन शतक लगाए और एक शानदार साझेदारी की. इस साझेदारी ने दूसरी पारी में टीम इंडिया की वापसी कराई. इस साझेदारी में दोनों की मेहनत के अलावा उनके कड़े अभ्यास के अलावा आपसी समझ का भी बड़ा योगदान था, जो मैदान से बाहर के अच्छे रिश्ते के कारण बनी.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गिल और पंत ने एक लंबी पार्टनरशिप की. दोनों बल्लेबाजों ने भारत की दूसरी पारी में मिलकर 167 रन जोड़े, जिसने बांग्लादेश को मुकाबले से बाहर कर दिया था. इस दौरान पहले पंत ने अपना छठा टेस्ट शतक लगाया. फिर उनके आउट होने के कुछ ही देर बाद गिल ने भी पांचवीं बार टेस्ट क्रिकेट में सौ के आंकड़े को पार किया. इसके दम पर ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य दिया, जो उसके लिए असंभव साबित हुआ.
ये खासियत थी बड़ी साझेदारी की वजह
मैच खत्म होने के बाद अब पंत ने बताया है कि गिल के साथ उनकी साझेदारी की बड़ी वजह मैदान से बाहर का अच्छा रिश्ता है. बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए दोनों की साझेदारी के वीडियो में पंत ने इसका खुलासा किया. पंत ने कहा कि उन्हें ये समझ आया है कि अगर किसी खिलाड़ी के साथ आपका मैदान से बाहर बहुत अच्छा रिश्ता है तो उसके साथ बैटिंग करना आसान हो जाता है क्योंकि फिर दोनों एक-दूसरे को समझ पाते हैं. पंत ने कहा कि गिल के साथ भी उनका ऐसा ही रिश्ता है और इसलिए बैटिंग के दौरान दोनों खूब हंसी-मजाक कर रहे थे लेकिन साथ ही अपने लक्ष्य पर भी ध्यान दे रहे थे.

A fiery ton, match-winning partnership and that field setting moment 😃
Chennai Centurion Rishabh Pant reflects on a memorable Test comeback 👌👌 #TeamIndia | #INDvBAN | @RishabhPant17 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uea5UlGbIR
— BCCI (@BCCI) September 23, 2024

दूसरे टेस्ट में भी करेंगे कमाल?
पंत ने इस पारी में 109 रन बनाए थे, जबकि गिल ने भी नाबाद 119 रन की पारी खेली थी. दोनों की ये साझेदारी टीम इंडिया के लिए अहम रही. पंत के लिए खास तौर पर ये इनिंग ज्यादा अहम थी क्योंकि पूरे 21 महीनों के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी और आते ही पहले मैच में शतक जमाकर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया, जिससे जीत मिल पाई. पंत से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद अब कानपुर टेस्ट में भी रहेगी, जो 27 सितंबर से शुरू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिना तलाक लिए की दूसरी शादी, हुई बेटी… फिर भी पहले पति से लेती रही गुजारा… – भारत संपर्क| बांग्लादेश पर ऐसे ही नहीं बरसे शुभमन गिल-ऋषभ पंत, इस खासियत के कारण मिली सफ… – भारत संपर्क| UGC NET Result 2024: जल्द जारी होगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक| खरसिया में सड़क सुरक्षा अभियान; एसपी दिव्यांग पटेल ने हेलमेट वितरित कर बढ़ाई… – भारत संपर्क न्यूज़ …