टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल, इंडिया ए के बॉलर ने 3 गेंदों में बो… – भारत संपर्क

0
टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल, इंडिया ए के बॉलर ने 3 गेंदों में बो… – भारत संपर्क

टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल. (फोटो- Pti)
आईपीएल 2025 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुभमन गिल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके. उन्हें सीएसके के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने आउट किया, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में चुना गया है. अंशुल कंबोज ने सिर्फ तीन गेंदों में ही शुभमन गिल को अपना शिकार बना लिया. हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान चुने जाने के बाद शुभमन गिल की ये पहली आईपीएल पारी थी.
टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल
भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल के लिए ये मुकाबला कुछ खास नहीं रहा. गिल इस मैच में सिर्फ 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल ने अपनी पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की. उन्होंने अपनी 9 गेंदों की पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा, लेकिन वे अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके. अंशुल कंबोज की एक शानदार गेंद पर वह स्लीप में अपना कैच दे बैठे.

बता दें, गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान तीसरा ओर सीएसके की ओर से अंशुल कंबोज ने फेंका और स्ट्राइक पर गिल थे. इस ओवर की पहली गेंद डॉट रही. वहीं, दूसरी ही गेंद पर गिल ने एक लंबा छक्का जड़ा. लेकिन अंशुल कंबोज ने अगली ही गेंद पर अपना बदला पूरा कर लिया. वह गिल को आउट करने में कामयाब रहे. यानी अंशुल कंबोज ने सिर्फ 3 गेंदों में ही गिल की पारी का अंत कर दिया. अंशुल कंबोज, जो अपनी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं, इस पारी में भी उनकी ओर से कुछ ऐसा ही खेल देखने के मिला.
IPL 20245 में जमकर चल रहा बल्ला
शुभमन गिल के लिए आईपीएल का ये सीजन अभी तक काफी शानदार रहा है. वह 14 मैचों में 54.08 की औसत से 649 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी जड़े हैं. बतौर कप्तान भी उन्होंने दमदार खेल दिखाया है. वह अपनी टीम को पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करवा चुके हैं. अब उनकी नजर टॉप-2 में खत्म करने पर है. अगर ऐसा होता है तो गुजरात की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेसारी लाल और पवन सिंह को सुपरस्टार नहीं मानती ये भोजपुरी एक्ट्रेस, इन 2 एक्टर्स… – भारत संपर्क| युवा मोर्चा ने भव्य रूप से मनाया बिलासपुर भाजपा पूर्वी मंडल…- भारत संपर्क| पुरानी रंजिश में युवक पर प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क| पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में…- भारत संपर्क| WhatsApp पर आई ये फोटो खाली कर देगी बैंक अकाउंट, हैक हो जाएगा सोशल मीडिया! – भारत संपर्क