शुभमन गिल ने धर्मशाला टेस्ट में शतक ठोक विराट कोहली को पीछे छोड़ा, पापा ने … – भारत संपर्क

0
शुभमन गिल ने धर्मशाला टेस्ट में शतक ठोक विराट कोहली को पीछे छोड़ा, पापा ने … – भारत संपर्क

शुभमन गिल का शानदार शतक (फोटो-पीटीआई)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बार फिर अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है. धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल ने शानदार सेंचुरी लगाई. पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले शुभमन ने चौथी बार टेस्ट शतक जड़ने का कारनामा किया. शुभमन गिल ने धर्मशाला में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जड़ी. उनके बल्ले से महज 137 गेंदों में शतक निकला जिसमें इस खिलाड़ी ने 5 छक्के लगाए. अपनी इस सेंचुरी के साथ ही शुभमन गिल विराट कोहली से आगे निकल गए.
विराट से आगे निकले गिल
विराट कोहली को उनकी जबरदस्त कंसिस्टेंसी के लिए जाना जाता है और गिल भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. यही वजह है कि इस खिलाड़ी ने साल 2022 के बाद से 11 इंटरनेशनल शतक लगा दिए हैं और इस मामले में वो विराट से भी आगे निकल गए हैं. विराट ने पिछले 2 सालों में 10 सेंचुरी जड़ी हैं. अब गिल ने बाबर की बराबरी की है जिन्होंने पिछले 2 सालों में कुल 11 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ी हैं.

The celebrations of Shubman Gills father when he completed his son completed Hundred.
– This is beautiful..!!! pic.twitter.com/s8n9PnlhJA
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 8, 2024

शुभमन के पापा ने लहरा दिया पंच
वैसे शुभमन गिल की सेंचुरी के बाद उनके पिता लखविंदर सिंह का रिएक्शन भी कमाल रहा. उन्होंने बेटे का शतक पूरा होते ही पंच लहरा दिया. बता दें धर्मशाला टेस्ट से पहले उन्होंने अपने बेटे के साथ मोहाली में काफी वक्त बिताया था. वो खुद मोहाली में गिल को ट्रेनिंग करा रहे थे और नतीजा देखिए अब उनके बेटे ने शानदार सेंचुरी जड़ दी है.

Apni ballebaazi se jeete har dil, kamaal khele Shubman Gill 💯🫶#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/VBpIakUekG
— JioCinema (@JioCinema) March 8, 2024

गिल का कमाल
शुभमन गिल ने इस टेस्ट सीरीज में दो बार अपना विकेट 0 पर गंवाया है लेकिन इसके बावजूद वो 450 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट में शतक लगाया था. तीसरे टेस्ट में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला. चौथे टेस्ट में वो फिर अर्धशतक तक पहुंचे और अब पांचवें टेस्ट में उन्होंने सेंचुरी जड़ दी है. साफ है गिल ने अब टेस्ट क्रिकेट में भी रन बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है और अब इस बल्लेबाज को रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…