शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर में समझदारी नहीं है? टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने ये… – भारत संपर्क

0
शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर में समझदारी नहीं है? टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने ये… – भारत संपर्क

गिल में समझदारी नहीं है? (PC-PTI)
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर वनडे और टी20 में तो खूब रन बनाते हैं लेकिन जब बात आती है टेस्ट क्रिकेट की तो इनका बल्ला रन उगलने का नाम नहीं लेता. पिछली कई टेस्ट पारियों में दोनों का प्रदर्शन खराब रहा है और हैदराबाद में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. वो मैच टीम इंडिया हार गई और इसलिए अब अय्यर और गिल दोनों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया इन दोनों के साथ खड़ी है और भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के साथ धैर्य रखने की जरूरत है. वैसे राठौड़ ने दोनों को सलाह दी कि वो इंग्लैंड की आक्रामकता से थोड़ी समझदारी से निपटें.
राठौड़ ने क्या कहा?
विक्रम राठौड़ ने गिल और अय्यर के बारे में कहा कि इन दोनों ने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है और उन्हें यकीन है कि वो जल्द बड़ी पारियां खेलेंगे. गिल ने अपनी पिछली नौ टेस्ट पारियों में अर्धशतक नहीं बनाया है. अय्यर भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विक्रम राठौड़ ने कहा कि जज्बे के साथ खेलने और आक्रामक क्रिकेट खेलने में अंतर है. बैटिंग कोच ने सलाह दी कि दोनों को जज्बे के साथ खेलना चाहिए लेकिन बल्लेबाजों को ये समझ रखनी जरूरी है कि कौन सा शॉट सुरक्षित है. राठौड़ ने माना कि हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने अनुशासन की कमी थी और अब विशाखापट्टनम में बल्लेबाजों को एक प्लानिंग के साथ उतरना होगा.
स्वीप रातों-रात नहीं सीख सकते: राठौड़
इंग्लैंड के बल्लेबाज जिस तरह से स्वीप शॉट खेल रहे हैं वो भारतीय स्पिनर्स को तंग कर रहा है. राठौड़ ने कहा कि इंग्लैंड के स्पिनर्स को कंट्रोल करने के लिए भारतीय बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि ये शॉट रातों-रात शुरू नहीं किया जा सकता. राठौड़ ने बल्लेबाजों को सलाह दी कि अगर भारतीय बल्लेबाज इस शॉट को ज्यादा खेल पाएं तो इससे फायदा ही होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क