शुभमन गिल ने 49 गेंदों में निकाली 3 मैचों की कसर, IPL 2024 में कर दिया ये ब… – भारत संपर्क

0
शुभमन गिल ने 49 गेंदों में निकाली 3 मैचों की कसर, IPL 2024 में कर दिया ये ब… – भारत संपर्क

शुभमन गिल ने इस सीजन का पहला अर्धशतक मारा.Image Credit source: PTI
शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आईपीएल 2024 सीजन में शुभमन गिल को रनों के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. पिछले सीजन में जिस तरह से गिल ने 800 से ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी, उसे देखकर हर किसी को लगा था कि नए सीजन में भी गुजरात टाइटंस का ये बल्लेबाज वैसा ही अंदाज जारी रखेगा. हालांकि, नए सीजन में ऐसा नहीं हो पाया और इसकी वजह चाहे कप्तानी का दबाव रहा हो लेकिन अब लगता है कि गिल को अपनी लय मिल गई है. सीजन में धीमी शुरुआत के बाद गिल ने आखिर अपने बल्ले का जलवा दिखाया और पंजाब किंग्स के खिलाफ 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार 4 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में गुजरात के कप्तान गिल ने दिखाया कि पिछले 3 मैचों की नाकामी का असर ज्यादा देर तक नहीं रहने वाला. मोदी स्टेडियम में पहले ही कई बेहतरीन पारियां खेल चुके युवा बल्लेबाज ने इस मैदान के साथ अपना ‘लव अफेयर’ जारी रखा और इस सीजन में पहली बार अर्धशतक भी यहीं लगाया.
पहले ओवर से ही किया हमला
गुजरात ने इस मैच में पहले बैटिंग की और पहले ओवर से ही शुभमन गिल का हमला जारी रहा.गिल ने पहले ओवर में ही स्पिनर हरप्रीत बराड़ पर स्ट्रेट बाउंड्री की ओर शानदार छक्का जमा दिया. बस यहां से गिल का बल्ला चल पड़ा और सिर्फ 31 गेंदों में उन्होंने इस सीजन की अपनी पहली फिफ्टी जमा दी. इसके बाद भी वो जोरदार बैटिंग करते रहे और आखिरी ओवर में 89 रन बनाकर नाबाद लौटे.
उनके पास आखिरी 2 ओवरों में शतक पूरा करने का मौका था लेकिन ज्यादा गेंद खेलने को न मिलने के कारण वो IPL में अपना तीसरा शतक नहीं लगा सके. फिर भी सिर्फ 49 गेंदों की पारी में उन्होंने ये 89 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
IPL 2024 का सबसे बड़ा स्कोर
इतना ही नहीं, इस पारी के साथ उन्होंने IPL 2024 का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. इससे पहले IPL 2024 का सबसे बड़ा स्कोर 85 रन था, जो एक दिन पहले ही सुनील नरेन के बल्ले से निकला था. गिल की इस पारी के दम पर गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए. गिल के अलावा उनकी टीम के लिए राहुल तेवतिया ने सिर्फ 8 गेंदों में 23 रन बनाए, जबकि साई सुदर्शन ने भी 33 रनों की पारी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंसानी भेजे का पीता था सूप… नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्रकैद, फार्महाउस से … – भारत संपर्क| दिल्ली में झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, आज हो सकती है बारिश… UP-बिहार का…| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क| ‘अच्छा ही हुआ…’ SRH से बुरी तरह हारते ही RCB के कप्तान जितेश शर्मा के बया… – भारत संपर्क