उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क


श्वेता तिवारी को टक्कर देती है ये एक्ट्रेस
मनीषा कोइराला एक ऐसा नाम है, जो सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक फाइटर भी हैं. राजनीतिक परिवार से होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हराना और 54 की उम्र में भी जिम और योगा के जरिए खुद को फिट बनाए रखना, मनीषा हर मामले में एक फाइटर हैं.
मनीषा एक भी दिन वर्कआउट करना नहीं भूलती हैं और इससे जुड़ी तस्वीरें भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं. जिम जाने के अलावा मनीषा की फिटनेस का एक और राज है. वो राज योगा है. योगा करना उन्हें बेहद पसंद है, लेकिन उन्हें उससे भी ज्यादा पसंद है बीच पर योगा करना. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन मनीषा उन्हें भी टक्कर देती हैं.
ये भी पढ़ें
मनीषा कोइराला की किताब
मनीषा 54 की उम्र में भी 30 की दिखती हैं. उम्र से 20 साल छोटी दिखने की वजह है उनकी अच्छी आदतें. वो वॉक पर जाती हैं, अच्छा खाना खाती हैं और पॉजिटिव रहती हैं. उन्हें किताबें लिखना और पढ़ना बहुत पसंद है. मनीषा कोइराला ने खुद एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम है ‘Healed: How Cancer Gave Me a New Life’
मनीषा कोइराला का फिल्मी करियर
फिल्मी करियर की बात करें तो मनीषा ने 1989 में नेपाली फिल्म ‘फेरि भेटौला’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद 1991 में हिंदी फिल्म ‘सौदागर’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. 3 दशक लंबे करियर में मनीषा ने करीब 49 फिल्मों में काम किया है. पिछले साल उन्हें संजय लीला भंसाली की सीरीज हिरामंडी में देखा गया था. इस रोल के लिए मनीषा को फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस इन ओटीटी ड्रामा का अवॉर्ड मिला था.
2012 में मनीषा को आखिरी स्टेज का ओवेरियन कैंसर हो गया था. इस दौरान मनीषा को लगता था कि वो जिंदगी से जंग हार जाएंगी. एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, “कैंसर के वक्त मुझे जिंदगी से दूसरा मौका चाहिए था. मुझे भगवान ने इतना कुछ दिया, लेकिन मैंने कद्र नहीं की. अपने फैंस का बुरी फिल्में करके दिल तोड़ा. भगवान से प्रार्थना की, फैंस का दिल जीतना था, इसलिए ‘हिरामंडी’ में पूरी जान लगा दी”