सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क


बिलासपुर, सिम्स परिसर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में नवरात्र की पंचमी तिथि पर भव्य कुमकुम सौभाग्य पूजन, सहस्त्र अर्चना एवं महापाठ का आयोजन किया गया। इस विशेष अनुष्ठान में मां शीतला का सोलह श्रृंगार कर उन्हें श्रीफल व ऋतु फल अर्पित किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अयोध्या से पधारे आचार्य श्री विवेक पांडेय जी ने पूजन संपन्न कराया।

महाआरती के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर के सेवाक श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास, आचार्य दुर्गेश शुक्ला, अनिमेष सोनी, सांतनु पांडे, शत्रुघन कृष्ण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मंदिर परिसर भक्तों के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने मां शीतला का आशीर्वाद प्राप्त कर सुख-समृद्धि की कामना की।
Post Views: 2