Sidhu Moosewala का छोटा बहन भाई दिखेगा ऐसा, इस AI ने बना दी गजब की तस्वीर |… – भारत संपर्क

0
Sidhu Moosewala का छोटा बहन भाई दिखेगा ऐसा, इस AI ने बना दी गजब की तस्वीर |… – भारत संपर्क
Sidhu Moosewala का छोटा बहन-भाई दिखेगा ऐसा, इस AI ने बना दी गजब की तस्वीर

यहां देखें लिटिल सिद्धू मूसेवाला कैसा होगा

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को कौन नहीं जानता है. पंजाब इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे का एक अलग ही फैन बेस है. इन दिनों मूसेवाला की मां चरण कौर खबरों में बनी हुई हैं. मूसेवाला के घर में काफी दिनों के दुख के बाद खुशखबरी आने वाली है. सिद्धू की मां प्रेग्नेंट हैं. यानी आने वाले दिनों में लिटिल सिद्धू की इस दुनिया में एंट्री होगी. वैसे ये जानकारी तो आपके पास पहले से ही है. हम आपको बताएंगे कि लिटिल सिद्धू किसके जैसा दिखेगा और कैसा दिखेगा. आने वाले बच्चे की एआई ने गजब की फोटो बनाई है. जिसे देखकर आपको सिद्धू मूसेवाला की याद आ जाएगी.

AI ने बनाई दिल को छूने वाली तस्वीर

बेबी एसी ऐप, जो कि गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर उपलब्ध है, इस पर जब हमने मूसेवाला के पिता और माता की फोटो को अपलोड किया तो उन दोनों की तस्वीर को स्कैन करके एआई ने एक बेहद सुंदर चेहरा क्रिएट किया. मार्केट में ऐसे और भी ऐप उपलब्ध हैं जिनकी मदद से माता-पिता बनने वाले लोग अपने बच्चे का चेहरा प्रिडिक्ट कर सकते हैं.

Sidhu Moose Wala Brother Sister Photo

AI create Sidhu Moose Wala Brother Sister photo

Baby AC ऐप ऐसे करता है काम

Baby AC ऐप एक ऐसा ऐप है जो माता- पिता की फोटो को स्कैन करके उनके होने वाले बेबी का फेस क्रिएट करता है. इस तस्वीर से माता-पिता को अंदाजा हो जाता है कि उनका होने वाला बच्चा कैसा दिखेगा.

ये भी पढ़ें

Sidhu Moose Wala Parents Future Child

Sidhu Moose Wala Parent’s Future Child

ये ऐप भी करेंगे कमाल

जैसा कि ऊपर बताया कि इस ऐप के अलावा मार्केट में और भी ऐप उपलब्ध हैं, जिसमें ये 5 ऐप शमिल हैं.

  • Baby AC ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 100 हजार से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं. इस ऐप को प्लेटफॉर्म पर 1.8 रेटिंग मिली हुई है.
  • BabyGenerator Guess baby face इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग मिली हुई है.
  • BabyPredictor:बेबी जेनरेटर ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 रेटिंग मिली हुई है.
  • BabyMaker बेबी फेस प्रिडिक्ट करता है जिसे गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
  • LUXAND इस वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपकी फ्यूचर बेबी कैसी दिखेगा.

ध्यान दें ये आर्टिकल केवल एआई द्वारा क्रिएट की गई तस्वीर और मीडिया रिपोर्टे्स पर आधारित है. किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने से पहले उसके रिव्यू और रेटिंग जरूर पढ़ें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क