Sikandar: 400 करोड़ी ‘सिकंदर’ छापेगी 1000 करोड़? ट्रेलर के बाद सलमान खान के… – भारत संपर्क

0
Sikandar: 400 करोड़ी ‘सिकंदर’ छापेगी 1000 करोड़? ट्रेलर के बाद सलमान खान के… – भारत संपर्क
Sikandar: 400 करोड़ी 'सिकंदर' छापेगी 1000 करोड़? ट्रेलर के बाद सलमान खान के फैन्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी

सिकंदर पर क्या गुड न्यूज आई है?

वाह ‘सिकंदर’ का टीजर जितना गजब था, ट्रेलर तो एकदम भौकाली निकला. Salman Khan फुल एक्शन मोड में दिख रहे हैं. जिनके सामने विलेन कुछ नहीं है. यूं तो ट्रेलर में ज्यादा कहानी रिवील नहीं हुई है, लेकिन थोड़ी बहुत चीजें पता लग गई हैं. सलमान खान जितना इम्प्रेस कर रहे हैं, रश्मिका मंदाना को भी उतना ही प्यार मिल रहा है. यूं तो फिल्म 30 मार्च को ही रिलीज हो रही है, जिसका हर किसी को डर था. लेकिन बड़ा सवाल फैन्स का यह है कि एडवांस बुकिंग कब शुरू की जाएगी. फैन्स फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एडवांस बुकिंग को लेकर बड़ा अपडेट मिल गया है.

कब शुरू होगी एडवांस बुकिंग?

‘सिकंदर’ ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 30 मार्च को संडे है, इससे पहले ‘टाइगर 3’ को भी रविवार को ही रिलीज किया गया था. हालांकि, सलमान खान के फैन्स नहीं चाहते थे कि पिक्चर संडे को आए, पर ऐसा ही हो रहा है. 23 मार्च को फिल्म का ट्रेलर आया है. इसी के साथ पता लगा कि फिल्म की भारत में एडवांस बुकिंग 25 मार्च को शुरू कर दी जाएगी. यानी सिर्फ एक दिन बाद ही यह एडवांस बुकिंग ओपन हो रही है.

Salman Khan Sikandar Book My Show

ये भी पढ़ें

क्यों एडवांस बुकिंग है इतनी जरूरी?

सलमान खान की सिकंदर को ए.आर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है. वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. ‘टाइगर 3’ के बाद यह भाईजान की अगली पिक्चर है, जिससे उन्हें भी काफी उम्मीदें हैं. एक-एक चीज सलमान खान ने सामने से फाइनल की है. चोट के बावजूद शूट नहीं रोका. अब क्योंकि फिल्म 28 मार्च फ्राइडे को नहीं, बल्कि संडे को आ रही है, तो फैन्स को डर बना हुआ है कि टाइगर 3 वाला हाल न हो जाए. ऐसे में बेहद जरूरी है कि एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई हो सके. वैसे पूरी उम्मीद है भी कि फिल्म एडवांस बुकिंग से बढ़िया कमाएगी.

क्यों रिलीज के लिए चुना गया संडे का दिन?

यूं तो फैन्स के हिसाब से संडे को फिल्म रिलीज करना अच्छा फैसला नहीं है. लेकिन मेकर्स इस डेट को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं. मेकर्स के मुताबिक, संडे को हॉलीडे का फायदा फिल्म को मिलेगा. इसके अलावा 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. एक और छुट्टी का पॉजिटिव रिस्पॉन्स फिल्म के लिए अच्छा साबित होगा. वहीं 1 और 2 अप्रैल को पोस्ट ईद इफेक्ट देखने को मिलेगा. बुधवार के बाद जो पहला फ्राइडे आएगा, उसमें भी कमाई में उछाल देखा जाएगा. यही वजह है कि फिल्म को उस वक्त लाने की प्लानिंग की गई है. दरअसल सलमान खान की ‘सिकंदर’ को Pen Marudhar डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं. वहीं अब इसमें टिप्स फिल्म्स भी को-डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर जुड़ गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय से कर्नाटक चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …| ’97’ की हैट्रिक, इन 3 खिलाड़ियों ने किया ये कमाल और मैच जीत गई टीम – भारत संपर्क| IIM Mumbai के सभी छात्रों का प्लेसमेंट, 47.5 लाख रुपये सर्वाधिक सालाना पैकेज| रायपुर में करोड़ों के वाटर एटीएम बने शोपीस, तीन साल से…- भारत संपर्क| अवैध रेत खनन पर हाईकोर्ट का हंटर! – माफियाओं को सरकारी…- भारत संपर्क