Sikandar: ईद पर सलमान खान तोड़ेंगे इन 4 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स, अजय… – भारत संपर्क


सिकंदर की ईद पर क्या प्लानिंग है?
Salman Khan ने पक्की तैयारी कर ली है, जो कुछ भी पिछली फिल्मों के साथ हुआ. अब वो नहीं करना चाहते. एकदम नए मूड के साथ Sikandar लेकर आ रहे हैं. फिल्म का ऐलान इस साल ईद पर हुआ था. पिक्चर को ए.आर मुरुगादास बना रहे हैं. वहीं साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं. फिल्म में खूब सारा ड्रामा, एक्शन, इमोशंस और एक सोशल मैसेज भी दिया जाने वाला है. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट रश्मिका मंदाना काम करने वाली हैं. यह फिल्म ईद 2025 में रिलीज होने वाली है. इस दौरान भाईजान की नजर ईद के पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ने पर भी होगी. ऐसी उम्मीद है कि कोविड के बाद Sikandar ईद पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.
कोविड के बाद सलमान खान सिर्फ एक बार ही ईद पर अपनी फिल्म लेकर आए हैं. साल 2021 में ‘राधे- द मोस्ट वांटेड भाई’ रिलीज के साथ ईद का जश्न शुरू किया गया था. फिल्म को थिएटर्स में लाने की प्लानिंग थी. पर कोई काम नहीं बन पाया. दरअसल कोविड प्रोटोकॉल को प्रायोरिटी देने के लिए ओटीटी पर रिलीज किया गया. इसे Pay-Per-View मॉडल के तहत लाया गया था.
सलमान खान को ईद पर तोड़ना होगा ये रिकॉर्ड
Salman Khan की ईद पर रिलीज हुई आखिरी फिल्म थी- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan. पर फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था. इसके बाद ईद पर जो भी फिल्में रिलीज हुईं, वो आईं और सस्ते में निपट गईं. साल 2022 और 2024 में भी कई मेगा बजट फिल्में रिलीज हुईं पर क्लैश के चक्कर में पिट गईं. त्योहारों में फिल्म रिलीज करने का किसी को कोई भी फायदा नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें
अगर सलमान खान की Sikandar अच्छी कमाई करने में सफल होती है, तो यह कोविड के बाद ईद पर सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन जाएगी. इसके लिए फिल्म को ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करनी पड़ेगी. अगर सिकंदर ऐसा कर लेती है तो कोविड के बाद ईद पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों को पछाड़ देगी.