Sikandar Tickets: सिकंदर का दिल्ली-मुंबई से महंगा टिकट भोपाल में, लखनऊ में सिर्फ… – भारत संपर्क

0
Sikandar Tickets: सिकंदर का दिल्ली-मुंबई से महंगा टिकट भोपाल में, लखनऊ में सिर्फ… – भारत संपर्क
Sikandar Tickets: सिकंदर का दिल्ली-मुंबई से महंगा टिकट भोपाल में, लखनऊ में सिर्फ 50 रुपये में देख सकते हैं सलमान खान की फिल्म

रश्मिका मंदाना और सलमान खान

सलमान खान की ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. सलमान की फिल्में जब आती हैं तो अक्सर त्योहार जैसा ही माहौल बन जाता है. ऐसे में फैंस टिकट की कीमतों की कम ही परवाह करते हैं. फिर भी कई ऐसे लोग भी हैं, जो कीमतें देखकर ही टिकट बुक करते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में देश के कुछ बड़े शहरों में सिकंदर के टिकट के दाम कितने हैं, सबसे महंगा और सस्ता टिकट है, उस बारे में बता रहे हैं.

टिकटों की बढ़ी हुई कीमतों पर अक्सर बहस होती है. कहा जाता है कि आज कल फिल्मों के टिकट इतने मंहगे कर दिए गए हैं कि आम आदमी फिल्म देखने के बारे में सोच ही नहीं सकता है. ऐसे में हम आपको बता देते हैं कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टिकट कहां सबसे सस्ता और कहां सबसे महंगा बिक रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में सिकंदर का टिकट कितने में?

दिल्ली एनसीआर रीजन में सिकंदर कम कीमत में देखना चाहते हैं तो आपको डिलाइट सिनेमा का रुख करना चाहिए. आसफ अली रोड पर मौजूद इस सिनेमा में 95 रुपये में भी सिकंदर के टिकट की बुकिंग की जा सकती है. इसके अलावा लिबर्टी सिनेमा करोलबाग में आप 100 रुपये में सिकंदर देख सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर में सबसे महंगा टिकट पीवीआर डायरेकटर्स कट एंबियंस मॉल गुरुग्राम में है. यहां एक टिकट 2400 रुपये तक का मिल रहा है.

ये भी पढ़ें

मुंबई में सिकंदर का टिकट कितने में?

सलमान खान की सिकंदर का मुंबई में तगड़ा क्रेज देखा जा रहा है. यहां अब तक 32.98 लाख [98.33 लाख ब्लॉक सीट्स के साथ] रुपये के टिकट बुक हुए हैं. बुक माय शो के मुताबिक मुंबई के पास वैशाली सिनेमा बदलापुर में सिकंदर का सबसे सस्ता टिकट मिल रहा है. यहां आप 80 रुपये में भी सिकंदर देख सकते हैं. इसके अलावा मुंबई में सबसे महंगा टिकट मैसन आइनॉक्स जियो वर्ल्ड प्लाजा बीकेसी में मिल रहा है. यहां 2210 रुपये तक का टिकट है.

Mumbai

कोलकाता में सिकंदर का टिकट कितने में?

कोलकाता में भी सिकंदर के बेहद सस्ते ऑप्शन मौजूद हैं. सोनाली सिनेमा डनलोप में सिकंदर का सबसे सस्ता टिकट 60 रुपये का है. इसके अलावा लाली सिनेमा बारासात में भी 60 रुपये के टिकट उपलब्ध हैं. कोलकाता में सिकंदर का सबसे महंगा टिकट आनॉक्स क्विस्ट मॉल में है. यहां एक टिकट के दाम 1690 रुपये तक है.

लखनऊ में सिकंदर का टिकट कितने में?

लखनऊ में सिकंदर का जो सबसे महंगा टिकट है उसका रेट 600 रुपये है. 600 में आप सिनेपोलिस वन अवध में सिकंदर का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं लखनऊ में सिकंदर का सबसे सस्ता टिकट प्रतिभा सिनेमा और शुभम सिनेमा में है. यहां सिकंदर के टिकटों की कीमत 50 रुपये से शुरू हो रही है.

भोपाल में सिकंदर का टिकट कितने में?

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सिकंदर का सबसे सस्ता टिकट 100 रुपये का है. संगम सिनेप्लेक्स, संगीत सिनेप्लेक्स और रंगमहल सिनेप्लेक्स में आपको 100 रुपये में भी सिकंदर देखने को मिल जाएगी. वहीं भोपाल में सबसे महंगा टिकट पीवीआर ऑरा मॉल में है. यहां टिकट के दाम 680 रुपये तक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बदलता कुनकुरी,संवरता कुनकुरी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर गर्मी…- भारत संपर्क| IPL 2025 के बीच नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, इन 3 क्रिकेटरों को किया गया… – भारत संपर्क| बस्तर पण्डुम : बस्तर के लोकगीत, राम की कथा और संस्कृति: बस्तर अब संस्कृति के रास्ते चलेगा विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| RBI की स्थापना, एप्पल कंपनी की शुरुआत… 1 अप्रैल को जानें क्या-क्या हुआ?| Grok पर फ्री में Ghibli फोटो बनाने में ऐसे मदद करेगा ChatGPT – भारत संपर्क