कैब ड्राइवर से पंगा लेना रजत दलाल को पड़ा भारी, ड्राइवर ने बीच रास्ते में उतार… – भारत संपर्क


रजत दलाल Image Credit source: कलर्स टीवी
‘बिग बॉस 18’ के घर में सलमान खान के सामने बड़ी ही शालीनता से पेश आने वाले रजत दलाल ने कहा था कि वो अब सुधर गए हैं. लेकिन बिग बॉस से बाहर आने बाद उनकी लड़ाइयों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्होंने टीवी एक्ट्रेस अशिता धवन को धमकी दी थी, फिर उन्होंने चुम दरांग का मजाक उड़ाया. कुछ दिन पहले रजत दलाल ने एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी से लड़ाई की थी, फिर आसिम रियाज के साथ उनकी हाथापाई हुई थी और अब एक कैब ड्राइवर को गाली गलौज करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में रजत दलाल एक कैब ड्राइवर वाले को धमकी देते हुए भी नजर आ रहे हैं. दरअसल रजत कैब से एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फ्लाइट की वजह से रजत दलाल कैब ड्राइवर से बार-बार ये कह रहे थे कि वो कैब की स्पीड बढ़ाए. लेकिन ड्राइवर ने रजत की बात नहीं मानी. वो फोन पर बात करते हुए गाडी चला रहा था. बार-बार रजत की तरफ से की जा रही स्पीड बढ़ाने की मांग से चिढ़ कर ड्राइवर ने कैब बीच सड़क पर रोक दी और उसने रजत को गालियां देते हुए कैब से बाहर उतरने के लिए कहा. बीच रास्ते में गाडी से उतारने के बाद रजत ने भी कैब ड्राइवर को जमकर गालियां दीं.
ये भी पढ़ें
#jaihind #jaibharat #ChampionsTrophy #INDvsPAK pic.twitter.com/n8LU2PjEIt
— Rajat Dalal (@rajat_9629) February 23, 2025
दोनों की तरफ से हुई गाली गलौज
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि रजत दलाल कैब ड्राइवर से पूछ रहे हैं कि वो उन्हें इस तरह से गालियां क्यों दे रहा है? लेकिन रजत के टोकने के बावजूद ड्राइवर गुजराती भाषा में उन्हें गालियां देते हुए नजर आ रहा है. साथ ही ड्राइवर की तरफ से रजत को धमकी भी दी जा रही है. ड्राइवर रजत से कैब का पेमेंट मांगता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन कैब से अपना सामान उतार रहे रजत, ड्राइवर को गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों तरफ से एक दूसरे को जमकर गालियां और धमकियां दी जा रही है. इस वीडियो में दोनों तरफ से ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है कि वो वीडियो हम आपके साथ यहां शेयर नहीं कर सकते.