चांदी ने मई में बनाया रिकॉर्ड, देखते रह गए सेंसेक्स, बिटकॉइन…- भारत संपर्क


चांदी ने सोना, बिटकॉइन और बाकी असेट्स के मुकाबले मई में ज्यादा कमाई कराई है.
इंटरनेशनल मार्केट में चांदी के दाम लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. कीमतें 32 डॉलर प्रति ओंस को पार कर गई हैं. वहीं दूसरी ओर देश में मतदान की वजह से बाजार बंद हैं. उसके बाद भी चांदी ने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है. गोल्ड हो या फिर सेंसेक्स, निफ्टी और बिटकॉइन भी चांदी के मुकाबले में कमाई कराने के मामले में पीछे छूट गए हैं. 17 मई को आखिरी बार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ओपन हुआ था. उस दिन चांदी के दाम पहली बार 92 हजार क्रॉस कर गए थे और लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड बना दिया था. अगर सोमवार को बाजार ओपन होता तों कीमतें 94 हजार से 95 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के बीच हो चुकी होती. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सिल्वर ने मई में निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है. इसके विपरीत गोल्ड से लेकर निफ्टी, सेंसेक्स और बिटकॉइन ने निवेशकों की कितनी कमाई कराई है.
सिल्वर ने मई में कराई छप्परफाड़ कमाई
सिल्वर ने निवेशकों को मई के महीने में छप्परफाड़ कमाई कराई है. पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी 30 अप्रैल को एमसीएक्स पर सिल्वर के दाम 80,851 रुपए प्रति किलोग्राम थे. जबकि 17 मई को चांदी की कीमतें 91,024 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसका मतलब है कि चांदी की कीमत में मई के महीने में 10,173 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है. यानी निवेशकों को चांदी ने 12.58 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें
गोल्ड ने दिया कितना रिटर्न
सोने की कीमतों में मई के महीने में इजाफा तो देखने को मिला है, लेकिन वो तेजी देखने को नहीं मिली, जितनी सिल्वर की कीमत में आई है. पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी 30 अप्रैल को सोने के दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 70,415 रुपए थे. जो कि 17 मई को बढ़कर 73,711 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि मई के महीने में सोने की कीमत में 3,296 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिला. अगर बात निवेशकों के रिटर्न की करें तो मई के महीने में गोल्ड ने 4.68 फीसदी का रिटर्न दिया है.
निफ्टी ने कराया नुकसान
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख सूचकांक निफ्टी ने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया है. अगर बात आंकड़ों की भाषा में करें तो 30 अप्रैल को निफ्टी 22,604.85 अंकों पर बंद हुई थी. वहीं 18 मई यानी शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग हुई और निफ्टी का आंकड़ा 22,502 अंकों पर आ गया. इसका मतलब है कि मई के महीने में निफ्टी ने निवेशकों को 0.45 फीसदी का नुकसान करा दिया है.
सेंसेक्स से भी नहीं हुआ प्रॉफिट
वहीं दूसरी ओर बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने निवेशकों को फायदा नहीं पहुंचाया है. सेंसेक्स 30 अप्रैल को 74,482.78 अंकों पर बंद हुआ था. 18 मई को स्पेशल ट्रेडिंग बंद होने के बाद सेंसेक्स 74,005.94 अंकों पर दिखाई दिया. इसका मतलब है कि इस दौरान 476.84 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. निवेशकों को मई के महीने में सेंसेक्स से 0.64 फीसदी का नुकसान हुआ है.
बिटकॉइन ने ऐसे पहुंचाई राहत
वहीं दूसरी ओर बिटकॉइन ने निवेशकों को काफी राहत पहुंचाई है. लेकिन कमाई कराने के मामले में सिल्वर से पीछे ही रहा है. अगर बात आंकड़ों की करें तो 30 अप्रैल को भारत में बिटकॉइन के दाम 50,80,138 रुपए थे. जबकि 19 अप्रैल को दाम बढ़कर 55,24,812 रुपए पर आ गए. इस दौरान बिटकॉइन के दाम में 4,44,674 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. निवेशकों को इस दौरान 8.75 फीसदी की कमाई कराई है.