ईरान और सऊदी के टेंशन से और चमकेगी चांदी, जल्द कीमतें होंगी…- भारत संपर्क

0
ईरान और सऊदी के टेंशन से और चमकेगी चांदी, जल्द कीमतें होंगी…- भारत संपर्क
ईरान और सऊदी के टेंशन से और चमकेगी चांदी, जल्द कीमतें होंगी 1 लाख के पार

चांदी की कीमतें अगले दो हफ्तों में एक लाख रुपए के पार हो सकती हैं.

मई के महीने में चांदी की साख में जिस तरह का इजाफा देखने को मिला है. उसने उन तमाम लोगों को हिलाकर रख दिया है, जिन्होंने गोल्ड या फिर दूसरे असेट्स पर ज्यादा भरोसा दिखाया था. सोमवार को कीमतें 95 हजार रुपए भी क्रॉस कर गई. जानकारों का अनुमान है कि आने वाले दो हफ्ते चांदी के लिए और भी ज्यादा अहम होने जा रहे हैं. इसका प्रमुख कारण ईरान के राष्ट्रपति की मौत के बाद खराब होते हालात और सऊदी अरब के प्रमुख की नासाज होती तबीयत है. वहीं दूसरी ओर चीन और भारत की ओर से चांदी की बढ़ती फिजिकल डिमांड ने भी कीमतों में फ्यूल डालने का काम किया है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या अगले दो हफ्तों में चांदी के दाम 1 लाख रुपए तक पहुंच सकते हैं? आइए इसे आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं.

अगले दो हफ्ते काफी अहम?

चांदी के लिए अगले दो हफ्ते काफी अहम माने जा रहे हैं. अनुमान है कि अगले दो हफ्तों में चांदी के दाम एक लाख रुपए के जादुई आंकड़ें को छू सकते हैं. जिसका प्रमुख कारण अमेरिका, इजराइल और मिडिल ईस्ट की टेंशन को माना जा रहा है. जिस दिन से ईरान के राष्ट्रपति की मौत की खबर आई है. तब से मिडिल ईस्ट की टेंशन में इजाफा देखने को मिल रहा है. अमेरिका बार-बार इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि रईसी की मौत के बाद ईरान हमले दर हमले कर सकता है. वहीं दूसरी ओर ईरान के दूतावास में हमला होने की खबर भी सामने आई है. जिसमें ईरान के सीनियर अधिकारी की मौत की खबर सुनने में आ रही है. इससे जियो पॉलिटिकल टेंशन में और इजाफा देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से सोने के साथ चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिलेगी.

कीमतें पहुंचेंगी एक लाख?

जानकारों की मानें तो मिडिल ईस्ट और ईरान पर अमेरिकी रुख में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है तो चांदी की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है. जिसकी वजह से अगले दो हफ्तों के भीतर चांदी के दाम एक लाख रुपए के पार पहुंच सकते हैं. जानकारों की मानें तो अगर चांदी के दाम एक लाख रुपए तक पहुंच भी जाते हैं तो ये लेवल ज्यादा लंबे समय तक टिका नहीं रहेगा. उसका अहम कारण है कि निवेशकों की ओर मुनाफावसूली शुरू हो जाएगी और कीमतें फिर से एक लाख से नीचे आ जाएंगी.

ये भी पढ़ें

सवाल तो यही सबसे बड़ा बना हुआ है कि क्या चांदी की कीमतें एक लाख रुपए अगले दो हफ्तों में पहुंचेंगी या नहीं? अगर ये आंकड़ा चांदी छूने जा रहा है तो ये अपने आप में बड़ी बात होगी. जानकारों की मानें अगर सोना एक लाख रुपए से नीचे भी आता है तो ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आने वाले महीनों में ऐसे इकोनॉमिक ड्राइवर्स आने वाले हैं, जो चांदी को एक लाख रुपए से लेकर 1.25 लाख रुपए के बीच लाकर खड़ा कर सकते हैं.

चीन और भारत की ओर से डिमांड

वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में तेजी का अहम कारण चीन और भारत की ओर बढ़ती फिजिकल डिमांड है. चीन के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर चीन ईवी को लेकर अब काफी सीरियस हो गया है. एलन मस्क की टेस्ला पर से कई प्रतिबंधों को हटाया है. जिसकी वजह से प्रोडक्शन में इजाफा होने के आसार हैं. जिससे चीन में ईवी के लिए चांदी की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है.

इसके अलावा भारत में सोलर पैनल को लेकर सरकार और देश की कंपनियां काफी सीरियस होकर काम कर रही हैं. क्लीन एनर्जी को लेकर सरकार और देश की बड़ी कंपनियों की ओर से लाखों करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है. भारत सरकार की कुछ बड़ी योजनाएं सोलर पैनल से जुड़ी हुई हैं. जिनके प्रोडक्शन में काफी तेजी देखने को मिल सकती है. जिसकी वजह से चांदी की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है.

अमेरिकी फेड का असर

वहीं दूसरी ओर हाल ही में अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि इस साल फेड ब्याज दरों में दो बार कटौती करेगा. पहली कटौती सितंबर के महीने में देखने को मिल सकती है और डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है. मौजूदा समय में डॉलर इंडेक्स का लेवल 105 से नीचे 104.53 पर कारोबार कर रहा है. जानकारों की मानें तो डॉलर इंडेक्स के 102 के लेवल पर पहुंचने के आसार हैं. आने वाले दिनों में गोल्ड और चांदी कीमतों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है.

बेस मेटल्स में तेजी का असर

दूसरी ओर चांदी के दाम में बेस मेटल्स में तेजी का असर देखने को मिल रहा है. अगर बात कॉपर की करें तो एमसीएक्स में मई के महीने में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. मंगलवार को कॉपर 938.80 प्रति किलोग्राम के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. जानकारों की मानें तो कॉपर की इंडस्ट्रीयल डिमांड की वजह से कीमतें 1000 रुपए के लेवल को पार कर सकती हैं. जिसकी वजह से चांदी के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

कितनी हो गई चांदी की कीमतें

सोमवार को चांदी की कीमतें 95 हजार रुपए के लेवल को क्रॉस करने के बाद मंगलवार को कीमतों में गिरावट देखने को मिली हैं. शाम 4 बजकर 45 मिनट पर चांदी की कीमतें 817 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 94,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. वैसे मंगलवार को चांदी की कीमतें 93,761 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ ओपन हुई थी. जल्द ही कीमतें 92,798 रुपए पर आ गईं. एक दिन पहले यानी सोमवार को चांदी 95,267 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

क्या कहते हैं जानकार

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी करेंसी के हेड अनुज गुप्ता कहते हैं कि अगर जियो पॉलिटिकल हालात इसी तरह से आने वाले दिनों में भी रहते हैं तो चांदी के दाम शॉर्ट टर्म में एक लाख रुपए के आंकड़ें को छू सकते हैं. वर्ना काफी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अगले दो हफ्तों में चांदी के दाम 96 से 97 हजार रुपए के लेवल पर आसानी से छू सकते हैं. लेकिन एक लाख के आंकड़ें को छूने के लिए काफी फोर्स की जरुरत होगी. जोकि जियो पॉलिटिकल टेंशन से पैदा होगी. ईरान इस टेंशन का बड़ा एपिक सेंटर बना हुआ है. अगर आने वाले दिनों में इसी तरह की टेंशन जारी रहती है तो कीमतें एक लाख रुपए पर देखने को मिल सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्पदंश से बचने किया गया जागरूक- भारत संपर्क| गौतम गंभीर के तलवे नहीं चाटने चाहिए…सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की जीत के… – भारत संपर्क| सशस्त्र सैन्य समारोह : भारतीय सेना की ताकत, जवानों का शौर्य हमें रोमांच के साथ गौरवान्वित करता… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: छिंदवाड़ा का ऐसा गांव, जहां नवरात्रि में मां दुर्गा की नहीं, रावण की पू… – भारत संपर्क| UP: गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 2 की मौत; 3 की हालत गंभीर – भारत संपर्क