जब से गए इमरान, सऊदी नहीं दे रहा पाकिस्तान पर ध्यान? एक हफ्ते में दिए 2 झटके | saudi… – भारत संपर्क

0
जब से गए इमरान, सऊदी नहीं दे रहा पाकिस्तान पर ध्यान? एक हफ्ते में दिए 2 झटके | saudi… – भारत संपर्क
जब से गए इमरान, सऊदी नहीं दे रहा पाकिस्तान पर ध्यान? एक हफ्ते में दिए 2 झटके

सऊदी अरब और पाकिस्तान के रिश्ते

हाल ही में सऊदी अरब के डिप्टी इंवेस्टमेंट मिनिस्टर इब्राहिम अलमुबारक एक हाई-लेवल डेलिगेशन के साथ पाकिस्तान आए थे. इस डेलिगेशन में सऊदी अरब की 30 कंपनियों के 50 रिप्रेजेंटेटिव शामिल थे. मीटिंग्स के लंबे दौर के बाद भी ही इस विजिट में पाकिस्तान के लिए किसी बड़ी डील की घोषणा नहीं हो पाई. अब सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 20 से 23 मई को होने वाला अपना पाकिस्तान दौरा स्थगित कर दिया है. ये पहली बार नहीं है जब क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान को उसकी जगह दिखाई हो.

सऊदी प्रिंस का दौरा रद्द होने के कई कारण बताए जा रहे हैं. जिसमें से एक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक सरकार के बीच चल रहा विवाद भी है. क्राउन प्रिंस सलमान पहले भी अपना पाक दौरा रद्द कर चुके हैं. 2022 में क्राउन प्रिंस ने ऐन वक्त पाक दौरा रद्द किया था. सऊदी क्राउन प्रिंस का आखरी पाकिस्तान दौरा साल 2019 में इमरान खान की सरकार में हुआ था.

इमरान के बाद सऊदी ने खींचा हाथ

मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के दौरा रद्द होने पर पाक सरकार चुप्पी साधे हुए है. लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का ये दौरा लगातार बिगड़ते राजनीतिक, सामाजिक और वित्तीय संकट की वजह से स्थगित हुआ बताया जा रहा है. पाकिस्तान इमरान खान के तख्तापल्ट के बाद से ही राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. क्राउन प्रिंस के न आने की एक वजह पाकिस्तान के नेताओं द्वारा अपने बयानों में देश की राजनीति में सऊदी अरब को घसीटना भी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

दौरा रद्द होने के पीछे का कारण बताते हुए इमरान खान के करीबी शहबाज़ गिल ने बताया, “यह सऊदी हाई लेवल डेलिगेशन की प्रतिक्रिया का नतीजा लग रहा है. उन्होंने शायद MBS को पाकिस्तान के हालातों के बारे में बताया. सेना और जेल में बंद इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बीच तनाव चरम पर है. ऐसा हो सकता है कि डेलिगेशन ने ही प्रिंस सलमान को पाकिस्तान के मौजूदा हालातों की वजह से दौरे से रोका हो.”

दूसरी तरफ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा है कि MBS के दौरे की दूसरी तारीख के लिए बातचीत जारी है.

इमरान के बाद बिगड़े देश के हालात?

ऐसा नहीं है कि इमरान खान की सरकार में पाकिस्तान के बहुत अच्छे हालात थे, लेकिन इमरान खान के जाने के बाद पाकिस्तान में भयंकर आर्थिक और राजनीतिक संकट आया हुआ है. पाकिस्तान में आतंकी घटनाए भी तेजी से बढ़ी हैं.

इमरान खान की गिरफ्तारी की बाद जनता पाक फौज के खिलाफ सड़कों पर आई थी. हाल ही में हुए चुनाव में PML-N और PPP ने मिलके सरकार तो बना ली लेकिन सबसे ज्यादा सीटें इमरान खान की PTI समर्थित उम्मीदवारों को ही मिली थी. पाकिस्तान चुनाव और सरकार के गठन को लेकर कई देश और विदेशी संगठन आपत्ति जता चुके हैं.

इंवेस्टमेंट की बातें कर वापस लौटा डेलिगेशन

सऊदी अरब से आए डेलिगेशन ने पाकिस्तान के कई प्रोजेक्ट्स में इंवेस्ट करने की इच्छा तो जाहिर की लेकिन किसी भी डील पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. पाकिस्तान में हाल ही में चीन के इंजीनियर्स पर आतंकी हमले हुए हैं. ऐसे में सऊदी अरब को भी पाकिस्तान के प्रोजेक्ट में पैसा लगाने से पहले सुरक्षा स्थिति को भी नजर में रखना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क