सिंधी समाज की बेटी ने किया मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह, लव…- भारत संपर्क

0
सिंधी समाज की बेटी ने किया मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह, लव…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर में लव जिहाद और दावा करते हुए सिंधी समाज के लोगों ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर दिया। दरअसल सिंधी समाज की एक युवती एक दिन पहले लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में की गई थी। इसी दौरान पता चला कि युवती बरामद कर ली गई है। लोगों को यह भी जानकारी हुई कि सिंधी समाज की श्वेता सुंदरानी , अजहर खान नाम के युवक के साथ भाग गई है और उसने प्रेम विवाह कर लिया है। इसे लव जिहाद का मामला बताकर सिंधी समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर अपना गुस्सा जाहिर किया। सीएसपी निमितेश सिंह और टी आई एस आर साहू समाज के लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे कि उनकी बेटी बालिग है और कानूनन वह अपनी मर्जी से विवाह कर सकती है।

श्वेता सुंदरानी ने एक लेटर भी छोड़ और बाद में उसने एक वीडियो भी जारी कर यह दावा किया कि उसने यह कदम पूरे होशो हवाश में और अपनी मर्जी से उठाया है , लेकिन युवती ने यह प्रेम विवाह एक मुस्लिम युवक अजहर खान के साथ किया था इसलिए सिंधी समाज के लोगों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया और कहा कि नादान बेटी को बहला फुसलाकर शिकार बनाया गया है। उनके समर्थन में हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी पहुंचे। इन लोगों ने पहले सिविल लाइन थाने का घेराव किया और फिर बात नहीं बनी तो यह सब एसएसपी के घर भी पहुंच गए लेकिन वहां बात नहीं बनी तो भीड़ विधायक अमर अग्रवाल के बंगले भी पहुंची लेकिन वहां विधायक के बाहर होने की जानकारी देकर उन्हें जाने के लिए कह दिया गया।

इस दौरान समाज के लोग आक्रोशित नजर आए, जिन्होंने कहा कि बिलासपुर में भी लव जिहाद का मामला बढ़ता जा रहा है। देर रात खुलने वाले क्लब और बार में हिंदू लड़कियों को बहलाया फुसलाया जा रहा है। उनका माइंड वाश करने उन्हें उपहार देकर घुमा फिरा कर और खाना खिलाकर बहकाया जा रहा है। इधर इस घटना के बाद श्वेता सुंदरानी ने एक वीडियो भी जारी किया तो वहीं उसकी मां ने भी एक और वीडियो जारी करते हुए अपनी बेटी से कहा कि वह वापस आ जाए, परिवार उसका साथ देने को तैयार है।

यह विवाह दो अलग-अलग धर्म के बीच हुआ है इसलिए विवाद खड़ा हो रहा है हालांकि पुलिस भी इस मामले में इसलिए बेबस है क्योंकि युवक और युवती दोनों ही बालिग है और कानून के अनुसार वे अपनी मर्जी से ऐसा कदम उठा सकते हैं।

युवती ने किया वीडियो जारी


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का केंद्रीय मंत्री श्री…- भारत संपर्क| Delhi NCE Weather: दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी का कहर, जगह-जगह गिरे ओले; हो रही… – भारत संपर्क| शहीद संतोष यादव का बलिदान देश रखेगा याद… CM नीतीश कुमार ने सम्मान राशि…