सिंगापुर: मासूम के साथ महिला ने की बर्बरता, सिर और चेहरे पर पेन से किए कई वार |… – भारत संपर्क


सांकेतिक तस्वीर.
सिंगापुर में भारतीय मूल की एक महिला पर छह साल के बच्चे के साथ बर्बरता करने का आरोप लगा है. इस मामले में कोर्ट में जून में सुनवाई होगी. कहा जा रहा है कि महिला अपना गुनाह कबूल कर सकती है. अगर वो दोषी पाई गई तो उसके अपराध के लिए आठ साल तक कैद की सजा हो सकती है.
महिला (43) सिंगापुर की स्थायी निवासी है. वो बाल देखभाल केंद्र में 16 नवंबर 2022 से बच्चे की देखरेख कर रही थी. उसी दौरान उसने कथित तौर पर बच्चे पर कई बार पेन से वार किए. इससे उसके सिर और चेहरे पर घाव हो गए.
महिला को हो सकती है आठ साल की सजा
आरोपी महिला को ‘चिल्ड्रेन एंड यंग पर्सन्स एक्ट’ के तहत बच्चे की देखरेख करने में लापरवाही का जिम्मेदार माना गया है. फिलहाल उसे बॉन्ड (15,000 सिंगापुर डॉलर) पर जमानत मिल गई है. जून में फिर से मामले की सुनवाई होगी. दोषी पाए जाने पर महिला को आठ साल तक कैद और 8000 सिंगापुर डॉलर के जुर्माने की सजा हो सकती है.