‘सिंघम’ एक्ट्रेस का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में दिखा चुकी थीं अपनी एक्टिंग… – भारत संपर्क


फिल्म सिंघम में काजल अग्रवाल की दादी बनी थीं सुहासिनी देशपांडे Image Credit source: सोशल मीडिया
फिल्म इंडस्ट्री के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही दुखद था. इस दिन यानी 27 अगस्त 2024 को सिने जगत के दो मशहूर कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर बिजली रमेश के बाद अब ‘सिंघम’ फेम सीनियर एक्ट्रेस सुहासिनी देशपांडे का भी निधन हो गया है. अपने पुणे के घर में सुहासिनी ने अंतिम सांस ली. वो 81 साल की थीं. अपने 70 साल के करियर में सुहासिनी देशपांडे ने 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी सुहासिनी काफी एक्टिव थीं. लेकिन अजय देवगन की ‘सिंघम’ उनके करियर की आखिर हिंदी फिल्म साबित हुई.
सुहासिनी देशपांडे ने अपने जिंदगी के 70 साल फिल्म इंडस्ट्री को दिए. 12 साल की उम्र में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपने करियर में सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि नाटक और सीरियल में भी काम किया. ‘संघर्ष जिंदगी का’ (2001), ‘कड़कलक्ष्मी’ (1980), ‘अग्निपरीक्षा’ (2006) जैसी कई हिट मराठी फिल्मों से सुहासिनी ने अपनी एक्टिंग का टैलेंट पूरी दुनिया के सामने पेश किया.
ये भी पढ़ें
साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘कथा’ में सुहासिनी ने नसीरुद्दीन शाह, फारुख शेख और दीप्ती नवल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की थी. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम में भी सुहासिनी ने एक छोटा लेकिन अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म में वो काजल अग्रवाल की दादी का किरदार निभा रही थीं. फिल्म की शूटिंग के दौरान सुहासिनी को सिर्फ काजल ही नहीं बल्कि अजय देवगन के साथ भी स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था.
Not funny anymore
Actor and ardent Thalaivar fan ‘Bigili Ramesh,’ passed away earlier this morning“Please try to avoid excessive alcohol and cigarette consumption ”
REST IN PEACE #BijiliRamesh pic.twitter.com/gC2fCBqX3K
— Rio (@rio_x_here) August 27, 2024
तमिल एक्टर की भी हुई मौत
आज यानी 28 अगस्त की सुबह पुणे में सुहासिनी के घर के नजदीकी वैकुंठ श्मशान भूमि में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. सोशल मीडिया पर भी यूजर की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. दूसरी तरफ बिजली रमेश की बात की जाए तो सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट से ऑडियंस का मनोरंजन करने वाले तमिल एक्टर बिजली रमेश का असली नाम नेनजामुंडु नेरमाई युडु ओडु राजा है. लंबे समय से बिजली रमेश लीवर की समस्या से परेशान थे. इलाज के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी. बिजली रमेश और उनके परिवार की तरफ से उनके साथ काम कर चुके कई एक्टर्स से मदद की अपील भी की गई थी.
अधूरा रह गया सपना
सभी का मनोरंजन करने वाले बिजली रमेश का एक सपना अधूरा रह गया. वो फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंडरी एक्टर रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहते थे. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि “मैं तो सभी एक्टर्स के साथ फिल्मों में काम करना चाहता था. लेकिन वो मुमकिन नहीं हो पाया. लेकिन मैं रजनीकांत सर के साथ उनकी फिल्म में काम करने का सपना सालों से देखता आया हूं. वो पूरा नहीं हो पाया, इस बात का हमेशा दुख रहेगा.” सुहासिनी देशपांडे और बिजली रमेश से एक दिन पहले यानी 26 अगस्त को 37 साल के मलयालम एक्टर निर्मल बेनी की हार्ट अटैक से मौत हो गई.