सीपत पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क

बिलासपुर। थाना सीपत पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गांव में नल उत्खनन, नाली निर्माण, सीसी रोड और तालाब उत्खनन के नाम पर ग्रामीणों से बैंक लोन निकलवाया और उसे चुकाने के बजाय स्वयं उपयोग कर लिया।
गिरफ्तार आरोपीगण:
- प्रमिल दास मानिकपुरी (52 वर्ष)
- रंजना दास मानिकपुरी (41 वर्ष)
(निवासी ग्राम पोड़ी, थाना सीपत, जिला बिलासपुर)
ऐसे दिया गया धोखाधड़ी को अंजाम
प्रार्थिया गायत्री सूर्यवंशी (35 वर्ष) ने थाना सीपत में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी प्रमिल दास मानिकपुरी और उसकी पत्नी रंजना मानिकपुरी ने ग्रामीणों को झांसे में लेकर 51.87 लाख रुपये का लोन बैंकों से निकलवाया। इसके बाद आरोपीगण लोन की राशि हड़पकर फरार हो गए।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की गई। टीम ने सेंद्री बायपास, बिलासपुर से दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उनके पास से धोखाधड़ी की रकम से खरीदी गई संपत्ति बरामद की गई।
जप्त संपत्ति:
- बुलेट मोटरसाइकिल – ₹2,50,000
- कार – ₹7,00,000
- टीवी – ₹50,000
- आईफोन – ₹75,000
- अन्य संपत्ति – कुल ₹10,75,000
- 30 एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक एवं लोन दस्तावेज
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को 21 मार्च 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक शिव सिंह बक्साल, सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक कौशल प्रसाद वस्त्रकार, परमेश्वर सिंह ठाकुर, आरक्षक शदर साहू, महिला आरक्षक ज्योति जगत, और प्रियंका मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सीपत पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों को न्याय मिला है और पुलिस की सक्रियता से एक बड़ा धोखाधड़ी मामला उजागर हुआ है।
Post Views: 8