आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खेलते युवक को सीपत पुलिस ने किया…- भारत संपर्क


थाना सीपत पुलिस ने ग्राम टेकर में आईपीएल क्रिकेट पर चल रहे ऑनलाइन सट्टा खेल का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार जिले में जुआ और सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 4 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर ग्राम टेकर के माता चौरा के पास दबिश दी गई। इस दौरान अश्वनी वर्मा (27 वर्ष), निवासी ग्राम टेकर को मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट (लखनऊ वर्सेस मुंबई) के मैच में हार-जीत पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक सट्टा पट्टी जिसमें लगभग 2.47 लाख रुपये की लेन-देन दर्ज थी, करीब 4 लाख रुपये के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट, एक डाट पेन और 1750 रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपी के बैंक अकाउंट को भी होल्ड कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में सउनि सहेत्तर कुर्रे, आरक्षक प्रकाश जगत, राजेंद्र साहू, रामचंद्र उईके, लक्ष्मण चंद्रा एवं महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा की अहम भूमिका रही।
Post Views: 12