नहर किनारे जुआ फड़ पर सीपत पुलिस की दबिश, 8 जुआरी गिरफ्तार — भारत संपर्क



बिलासपुर। सीपत पुलिस ने ग्राम लुतरा नहर के पास चल रहे जुआ फड़ पर छापेमारी कर 8 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 9 मोबाइल फोन, 52 पत्तियों का ताश और 7,450 रुपए नगद जब्त किया। आरोपियों पर संगठित अपराध और जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम लुतरा में नहर किनारे जंगल की आड़ में शेख सफर और शेख अफजल जुआरियों को इकट्ठा कर जुआ खिलवा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में टीम बनाई गई और सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर रेड की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 8 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों के पास से 9 एंड्रॉइड मोबाइल, 52 पत्तियों का ताश और दांव पर लगी नगद रकम 7,450 रुपए बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1️⃣ शेख सफर पिता शेख स्माईल (37 वर्ष), निवासी लुतरा, थाना सीपत
2️⃣ शेख अफजल पिता शेख अहमद (42 वर्ष), निवासी ग्राम झलमला, थाना सीपत
3️⃣ रवि बरानी पिता प्रितम बरानी (35 वर्ष), निवासी जबड़ापारा, थाना सरकंडा
4️⃣ अमन साहू पिता राजाराम साहू (21 वर्ष), निवासी तिफरा, थाना सिरगिट्टी
5️⃣ विष्णु लोधी पिता जय सिंह लोधी (52 वर्ष), निवासी मोपका, थाना सरकंडा
6️⃣ संदीप यादव पिता रामअवध यादव (19 वर्ष), निवासी जबड़ापारा, थाना सरकंडा
7️⃣ दीपक साहू पिता अर्जुन साहू (30 वर्ष), निवासी जबड़ापारा, थाना सरकंडा
8️⃣ रमेश आर्मो पिता मान सिंह आर्मो (25 वर्ष), निवासी लुतरा, थाना सीपत
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 112 बीएनएस एवं 3(2) छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में सउनि भारत सिंह मरकाम, प्रआर जयपाल सिंह बंजारे, आरक्षक प्रकाश जगत, रामचंद्र उईके, लक्ष्मण चंद्रा, शरद साहू, ज्ञानेश्वर यादव, आकाश मिश्रा और नितिश कुमार की विशेष भूमिका रही।
Post Views: 7