सीपत पुलिस का वारंटियों पर शिकंजा, 12 आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क



बिलासपुर, 11 अगस्त 2025
बिलासपुर जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सीपत पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर फरार वारंटियों की धरपकड़ की। दो दिवसीय अभियान में पुलिस ने मारपीट, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार वारंटियों में दिनेश कुमार धनवार (27) निवासी निरतू, भीमा उर्फ सुंदर लाल (26) निवासी खम्हरिया, रमेश शिकारी (28) निवासी मटियारी, अमित यादव (19) निवासी फरहदा, करन सूर्यवंशी (21) निवासी कुकदा, सुनील सोनझरी (19) निवासी खम्हरिया, सुभाष श्रीवास (24) निवासी सेलर, हेमंत पटेल (42) निवासी कौडिया, रामदास वैष्णव (60) निवासी कुली, अरुण सूर्यवंशी (28) निवासी कुकदा, विक्रम सूर्यवंशी (19) निवासी कुकदा और बलराम बंजारे (29) निवासी खैरवारपारा पोंडी शामिल हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में की गई। टीम में सहायक उपनिरीक्षक भारत सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक परमेश्वर सिंह, सुबंध सिदार और आरक्षक प्रकाश जगत का विशेष योगदान रहा।
सीपत पुलिस का कहना है कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Post Views: 1