साहब! बेटी लापता हो गई है, पुलिस नहीं कर रही मदद, थाने में जमीन पर बैठकर दह… – भारत संपर्क

0
साहब! बेटी लापता हो गई है, पुलिस नहीं कर रही मदद, थाने में जमीन पर बैठकर दह… – भारत संपर्क

लापता बेटी के लिए थाने में रोता हुए नजर आया पिता

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का एक वीडियो इन दिनों से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पिता थाने के अंदर जमीन पर घुटनों के बल बैठकर दहाड़ मारकर रोता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही वह वीडियो में फोन पर किसी अधिकारी से बातचीत भी करते हुए दिखाई दे रहा है. पिता का आरोप है कि थाने की पुलिस उनके साथ न्याय नहीं कर रही है और न ही उनकी बेटी को खोज रही है.
उन्नाव की सदर कोतवाली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदमी थाने के अंदर जमीन पर बैठकर कह रहा है कि मेरा नाम राजन तिवारी है और हम आदर्श नगर के रहने वाले हैं. राजन तिवारी अपनी खोई हुई बेटी की फरियाद लेकर सदर कोतवाली पहुंचे थे, जहां पर वह जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे है और रोते-रोते किसी बड़े अधिकारी से फोन पर बात करते हुए यह कहते नजर आ रहे है कि हमारी बेटी पांच दिन से लापता है, लेकिन पुलिस हमारी कोई मदद नहीं कर रही है.

‘नहीं मिल रही बेटी’
केवल झूठे आश्वासन ही दे रही है. हमको केवल परेशान ही किया जा रहा है. वीडियो में पिता राजन यह कहते हुए सुने जा सकते है कि मेरी पुकार सुनिए मेरी प्रार्थना सुनिए, साहब आप कोतवाली आ जाए या कहे तो हम आपके आवास पर आ जाते है. इसके बाद बेबस पिता कहता है कि आप हमारी बात सुनिए नहीं तो हमारी फूल जैसी बेटी नहीं मिलेगी. पांच दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक हमारी बेटी का कुछ पता नहीं चला है. वह नहीं मिल रही है.
फोन पर पिता ने लगाई बेटी को खोजने की गुहार
फोन पर पिता कर रहा है कि साहब आप जब तक नहीं आएंगे तब तक हम कहीं जाएंगे नहीं, यहीं पर आपका इंतजार करेंगे . थाने की पुलिस पर आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने बताया कि थाने की पुलिस हमें केवल झांसा दे रही है और कोई भी काम नहीं कर रही है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि एक पंद्रह-सोलह साल की गायब है, जल्द ही उसकी पता लगा लिया जाएगा. हमारी टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय से रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क| 152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची…- भारत संपर्क| जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क