साहब! बेटी लापता हो गई है, पुलिस नहीं कर रही मदद, थाने में जमीन पर बैठकर दह… – भारत संपर्क

0
साहब! बेटी लापता हो गई है, पुलिस नहीं कर रही मदद, थाने में जमीन पर बैठकर दह… – भारत संपर्क

लापता बेटी के लिए थाने में रोता हुए नजर आया पिता

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का एक वीडियो इन दिनों से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पिता थाने के अंदर जमीन पर घुटनों के बल बैठकर दहाड़ मारकर रोता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही वह वीडियो में फोन पर किसी अधिकारी से बातचीत भी करते हुए दिखाई दे रहा है. पिता का आरोप है कि थाने की पुलिस उनके साथ न्याय नहीं कर रही है और न ही उनकी बेटी को खोज रही है.
उन्नाव की सदर कोतवाली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदमी थाने के अंदर जमीन पर बैठकर कह रहा है कि मेरा नाम राजन तिवारी है और हम आदर्श नगर के रहने वाले हैं. राजन तिवारी अपनी खोई हुई बेटी की फरियाद लेकर सदर कोतवाली पहुंचे थे, जहां पर वह जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे है और रोते-रोते किसी बड़े अधिकारी से फोन पर बात करते हुए यह कहते नजर आ रहे है कि हमारी बेटी पांच दिन से लापता है, लेकिन पुलिस हमारी कोई मदद नहीं कर रही है.

‘नहीं मिल रही बेटी’
केवल झूठे आश्वासन ही दे रही है. हमको केवल परेशान ही किया जा रहा है. वीडियो में पिता राजन यह कहते हुए सुने जा सकते है कि मेरी पुकार सुनिए मेरी प्रार्थना सुनिए, साहब आप कोतवाली आ जाए या कहे तो हम आपके आवास पर आ जाते है. इसके बाद बेबस पिता कहता है कि आप हमारी बात सुनिए नहीं तो हमारी फूल जैसी बेटी नहीं मिलेगी. पांच दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक हमारी बेटी का कुछ पता नहीं चला है. वह नहीं मिल रही है.
फोन पर पिता ने लगाई बेटी को खोजने की गुहार
फोन पर पिता कर रहा है कि साहब आप जब तक नहीं आएंगे तब तक हम कहीं जाएंगे नहीं, यहीं पर आपका इंतजार करेंगे . थाने की पुलिस पर आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने बताया कि थाने की पुलिस हमें केवल झांसा दे रही है और कोई भी काम नहीं कर रही है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि एक पंद्रह-सोलह साल की गायब है, जल्द ही उसकी पता लगा लिया जाएगा. हमारी टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फोटोस्टेट की दुकान पर बिक रहा था हिंदी का पेपर, हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी से…| देर रात स्टेशन से लौट रहे दंपति पर हमला कर मोबाइल लूटने वाले…- भारत संपर्क| यूं ही कोई विराट नहीं बन जाता…करियर ऐसा की दुनिया झुक जाए, जानिए चीकू कैस… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार: बकरकट्टा क्लस्टर में 6435 आवेदनो का किया गया है निराकरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| बुजुर्ग महिला को झांसा देखकर 5 लाख के जेवर पार करने वाले  ठग…- भारत संपर्क