साहब सुरक्षा दे दो… जब ASP के सामने दंडवत हो गए BJP विधायक प्रदीप पटेल- V… – भारत संपर्क

0
साहब सुरक्षा दे दो… जब ASP के सामने दंडवत हो गए BJP विधायक प्रदीप पटेल- V… – भारत संपर्क

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने एएसपी को किया दंडवत प्रणाम
मध्य प्रदेश के मऊगंज से एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का था जो एएसपी ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन यहां आकर उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे हर कोई हैरान रह गया. एएसपी ऑफिस जाकर भाजपा विधायक प्रदीप पटेल एएसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हो गए. ना सिर्फ भाजपा विधायक दंडवत हुए बल्कि उन्होंने अपने हाथ भी जोड़ लिए और बोले कि एएसपी साहब आप मुझे मरवा दीजिए.
भाजपा विधायक के एएसपी के सामने दंडवत होने से एएसपी सकपका गए. उन्होंने भी अपने हाथ जोड़ लिए. भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ शाम करीब 4 बजे एएसपी से मिलने पहुंचे थे. वो बिना कुछ कहे एएसपी के केबिन में चले गए. इस दौरान वहां कुछ लोग भी मौजूद थे. विधायक को देखकर एएसपी भी खड़े हो गए. तभी विधायक ने एएसपी के सामने हाथ जोड़े और फिर दंडवत हो गए.

क्या था मामला?
जैसे ही विधायक अंदर आए तो एएसपी अपनी कुर्सी से उठे और विधायक से पूछा कि उन्हें क्या परेशानी है. इसपर जवाब देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है. फिर विधायक ने कहा कि आप एक काम करिए… हमें मरवा दीजिए. ये कहते हुए विधायक एएसपी के सामने दंडवत हो गए. ये देखकर एएसपी अनुराग हक्के-बक्के रह गए. विधायक प्रदीप पटेल का कहना है कि मऊगंज जिला पूरी तरह से नशे की चपेट में है. यहां गांव-गांव में अवैध शराब, कोरेक्स, गांजा जैसे नशे का कारोबार चल रहा है. आम आदमी यहां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. नशे की वजह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं.
एएसपी ऑफिस में पहुंचे थे विधायक
विधायक ने आगे कहा कि इस मामले के संबंध में कई बार मौखिक और लिखित रूप से मैंने पुलिस के बड़े अधिकारियों को सूचित किया है लेकिन इसके बावजूद पुलिस किसी तरह की कोई कारगर कार्रवाई करने में नाकाम रही है. ऐसे में विधायक परेशान होकर एएसपी ऑफिस पहुंचे और फिर जाकर एएसपी कार्यालय में पहुंच गए. वहीं मऊगंज एसपी रसना ठाकुर का कहना है कि उन्हें वीडियो की जानकारी लगी है. विधायक ने पत्र दिया है. उन्होंने नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई के लिए कहा है. दिनों से कार्रवाई की गई है. विधायक जी ने और जानकारी हमारे संज्ञान में लाईं हैं. उसके लिए टीम का गठन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के कई पूजा पंडालों में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, मां दुर्गा की पूजा की| प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री पर कार्रवाई, नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| करवा चौथ पर तैयार होने में ज्यादातर महिलाएं करती हैं ये गलतियां| रायगढ़ पुलिस ने प्लांट कर्मियों और आम नागरिकों को किया साइबर अपराधों से सतर्क – भारत संपर्क न्यूज़ …| साहब सुरक्षा दे दो… जब ASP के सामने दंडवत हो गए BJP विधायक प्रदीप पटेल- V… – भारत संपर्क