साहब! ‘पति घर ले आया दूसरी पत्नी’… कलेक्टर से बोली महिला, कहा- बेटी सहित … – भारत संपर्क

0
साहब! ‘पति घर ले आया दूसरी पत्नी’… कलेक्टर से बोली महिला, कहा- बेटी सहित … – भारत संपर्क

महिला ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर लगाई गुहार.
“साहब हमारे पति ने हमें धोखा देकर दूसरी शादी कर ली. मुझे और मेरी बेटी को घर से धक्के मारकर बाहर भगा दिया”… यह कहना था जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंची महिला का. दरअसल, यह बेहद चौंकाने वाला मामला जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र से सामने आया है. एक शादीशुदा व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी कर ली और उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला खुशबू चौबे ने अपने पति नितिन चौबे और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पीड़ित महिला खुशबू चौबे ने बताया कि उसकी शादी 24 अप्रैल 2019 को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार नितिन चौबे से हुई थी. शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ समय बाद पति और ससुराल वालों ने पैसों और गाड़ी की मांग करना शुरू कर दिया. खुशबू की मां, जो अकेली हैं, अपनी बेटी की खुशी के लिए उनकी मांगें पूरी करती रहीं. इसके बावजूद, खुशबू को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा.
महिला को घर से निकाला
खुशबू और उसके परिवार को तब बड़ा झटका लगा, जब उन्होंने पाया कि नितिन ने 14 दिसंबर 2024 को नेहा मिश्रा नामक महिला से दूसरी शादी कर ली. इस घटना से खुशबू का पूरा परिवार सदमे में आ गया. खुशबू का कहना है कि उन्हें बिना किसी कारण के घर से निकाल दिया गया और उनकी जगह दूसरी महिला को घर में बसा लिया गया, जिसके बाद वह अब अपनी बेटी के साथ दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. बेटी के साथ न्याय की आस में भटक रही खुशबू ने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
खुशबू का आरोप है कि उसने चरगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. निराश होकर उसने जबलपुर के कलेक्टर के समक्ष अपनी व्यथा सुनाई और न्याय की गुहार लगाई. खुशबू ने आरोप लगाया कि उसके साथ धोखा हुआ है और उसे उनके अधिकार से वंचित किया गया है. खुशबू चौबे ने अपनी आपबीती बताते हुए न्याय की मांग की है. यही नहीं उम्मीद जताई कि प्रशासन और पुलिस उसकी आवाज सुनेंगे और न्याय दिलाएंगे.
खुशबू ने कहा कि उसका जीवन बर्बाद कर दिया गया है और उसके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है. वहीं पूरे मामले में चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी का कहना है कि खुशबू चौबे द्वारा दी गई शिकायत पर जांच की जा रही है. जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

43 साल बाद कैदी ‘आजाद’… 103 साल की उम्र में खुले में सांस ली, क्या था लखन… – भारत संपर्क| बिहार की जंग में छोटे दल क्या करेंगे बड़ा धमाल, खोलेंगे सिर्फ खाता या…| अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क| Skin Care Tips : गर्मी में इस हरे पत्ते से निखर जाएगा चेहरा, बस ऐसे करें…| RCB के बॉलर ने दिग्गज बल्लेबाजों को नचाया, IPL में आने से पहले दी खतरनाक वॉ… – भारत संपर्क