‘सर हमें गलत तरह से छूते हैं…’, CM राइज स्कूल की छात्राओं का टीचर पर आरोप… – भारत संपर्क

0
‘सर हमें गलत तरह से छूते हैं…’, CM राइज स्कूल की छात्राओं का टीचर पर आरोप… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में बच्चों को इसीलिए भेजा जाता है ताकि वह यहां से मिलने वाली शिक्षा के आधार पर अपने भविष्य को उज्जवल कर सकें लेकिन जब स्कूलों में ही देश की आने वाली पीढ़ी सुरक्षित नहीं रहेगी तो फिर यह अंदाजा लगाना कोई बड़ी बात नहीं की हमारा आने वाला भविष्य क्या होगा? मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर में स्थित सी.एम राइज स्कूल में छात्राओं ने एक शिक्षक पर बैड टच का आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि पढ़ाई के बहाने शिक्षक उन्हें गलत तरीके से छूता है. छात्राओं के आरोप के बाद इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंच चुकी है जिन्होंने इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
पूरा मामला बड़नगर के सी.एम राइज स्कूल का है जहां पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्राओं ने स्कूल में ही मैथ्स पढ़ाने वाले शिक्षक जितेंद्र वर्मा पर गलत तरह से हाथ लगाने का आरोप लगाया है. शिक्षक के इस तरह की हरकत करने की शिकायत पहले स्कूल के प्राचार्य कृष्णकांत बैरागी को 11 जुलाई को की गई थी जिसके बाद उनके द्वारा स्कूल कमेटी बनाकर इस मामले की जांच शुरू की गई. इसके साथ ही इस पूरे मामले से जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा को भी अवगत करवा दिया गया है. स्कूल के प्राचार्य कृष्णकांत बैरागी ने बताया कि स्कूल की कमेटी जो भी जांच रिपोर्ट तैयार करेगी उसे जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा जी को सौंपा जाएगा.
सीसीटीवी फुटेज की होगी जांच
छात्राओं के इस आरोप के बाद उनके परिजनों में भी काफी नाराजगी है. इन्होंने लिखित में इस बात की शिकायत करते हुए शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे निलंबित करने की मांग की है. जानकारी सामने आई है कि जल्द ही छात्राओं के बयान लिए जाएंगे और क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जाएंगे जिससे कि यह पता चल पाए कि आखिर छात्राओं द्वारा लगाया जा रहा आरोप कितना सही है.
पलदुना में भी लगे थे इसी तरह के आरोप
शिक्षक जितेंद्र वर्मा पर छात्राएं जिस तरह का आरोप लगा रहीं हैं कुछ ऐसे ही आरोप उसके खिलाफ पलदूना के एक स्कूल में भी लगाए गए थे. उस समय भी स्कूल में पुलिस तक को बुला लिया गया था लेकिन बाद में समझाने के बाद शिक्षक को इस स्कूल से हटा दिया गया था. ये भी जानकारी सामने आई है कि उस समय भी ग्रामीणों में इस घटना को लेकर इतना आक्रोश था कि शिक्षक यहां भी ग्रामीणों से पिटते-पिटते बचा था. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क| क्रेडा के चैयरमेन भूपेन्द्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का…- भारत संपर्क| बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , देह व्यापार के संदेह में…- भारत संपर्क| iPhone 15 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट! Amazon Freedom Festival Sale में मिलेगा इतना… – भारत संपर्क