‘सर गैस की जगह निकल रहा पानी’… जनसुनावई में सिलेंडर लेकर पहुंचा युवक, देख… – भारत संपर्क

0
‘सर गैस की जगह निकल रहा पानी’… जनसुनावई में सिलेंडर लेकर पहुंचा युवक, देख… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई के दौरान एक युवक गैस सिलेंडर लेकर पहुंच गया. युवक का आरोप था कि रसोई गैस सिलेंडर में गैस की जगह पानी निकल रहा है. वहीं गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे युवक को देख जनसुवाई में मौजूद अधिकारी चौंक गए. युवक ने आरोप लगाया कि घर-घर सिलेंडर बांटने वाले में से कुछ लोग गैस सिलेंडर में पहले पानी भरते हैं फिर गैस रिफिल करते हैं और घरों में पहुंचा रहे हैं.
शिवपुरी जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में एक युवक रसोई गैस सिलेंडर लेकर पहुंच गया. रसोई गैस का सिलेंडर देख जनसुनवाई में मौजूद अधिकारी चौंक गए. युवक ने आरोप लगाया कि कुछ लोग गैस की जगह सिलेंडर में पानी भर रहे हैं. उसके घर पर भी ऐसा ही एक सिलेंडर पहुंचा है. जिसमें सिर्फ पानी ही भरा गया है.
जनसुनवाई में सिलेंडर लेकर पहुंचा युवक
जानकारी के मुताबिक जालम सिंह बघेल छिरोठा का रहने वाला है. जनसुनवाई में उसने शिकायत करते हुए कहा कि उसका बड़ा भाई ITBP में पदस्थ हैं. उसकी भाभी बच्चों को पढ़ाने के उद्देश्य से शहर के मनियर क्षेत्र में रहती हैं. कुछ दिन पहले गैस एजेंसी से एलपीजी सिलेंडर मंगाया था. जब गैस सिलेंडर को गैस चूल्हे में लगाया तो वह थोड़ा बहुत जलकर बंद हो गया, बाद में जब उसने गांव से आकर देखा तो सिलेंडर में करीब 10 लीटर पानी भरा हुआ था.
सिलेंडर में भरा जा रहा पानी
जनसुनवाई में एलपीजी गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे जालम सिंह ने कलेक्टर परिषर में गैस सिलेंडर लेकर पहुंच गए. जालम सिंह ने जब अधिकारियों के सामने सिलेंडर से गैस निकाली तो उसमें पानी निकल रहा था. जालम सिंह ने कहा कि घर-घर सिलेंडर बांटने वालों में से कुछ लोग पहले खाली सिलेंडरों में पानी भरते हैं, फिर ऊपर से गैस रिफिल कर उन्हें घरों में पहुंचा कर आम जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. इसी की शिकायत लेकर जालम सिंह कलेक्टर के पास पहुंचा और ऐसा कृत्य करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम में सुधार से…- भारत संपर्क