चुचुहियापारा में अवैध शराब व्यापार पर सिरगिट्टी पुलिस की…- भारत संपर्क



बिलासपुर।
सिरगिट्टी थाना पुलिस ने चुचुहियापारा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब व्यापार और असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए पाँच आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
गणेश नगर चुचुहियापारा इलाके में लंबे समय से अवैध शराब विक्रय और अन्य असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय नागरिकों की शिकायतों और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इन गतिविधियों में लिप्त पाँच लोगों की पहचान की।

थाना सिरगिट्टी पुलिस ने राम कुर्रे पिता हीरा कुर्रे, संजय लाल पिता सेवा लाल, बृजेश मिरी पिता अनजान मिरी, मूलचंद वर्मा पिता कुबेर वर्मा और अमर साहू उर्फ पप्पू घोड़ी निवासी नयापारा सिरगिट्टी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी न केवल अवैध शराब विक्रय में लिप्त थे, बल्कि शांति व्यवस्था भंग करने और सामाजिक असंतुलन पैदा करने जैसी गतिविधियों में भी शामिल पाए गए। इस पर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में की गई। सिरगिट्टी पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Post Views: 8