जान से मारने के लिए ननद ने भेजे कई गुंडे… राजमाता जीतेश्वरी ने लगाए गंभीर… – भारत संपर्क

राजमाता जीतेश्वरी
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का राजघराना आपसी विवाद के चलते आए दिन सुर्खियों में रहता है. राजघराने के सदस्य एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. इस बार राजमाता जीतेश्वरी देवी ने अपनी ननद के खिलाफ पन्ना कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने का आवेदन किया. पुलिस को उन्होंने बताया कि उनकी ननद ने रात में सोते समय घर पर कुछ गुंडे भेजे. गुंडों ने उनके साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. कोतवाली थाने में मामला अभी दर्ज नहीं हुआ है.
दरअसल, पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी ने अपने लेटर हेड में 15 फरवरी को एक शिकायती आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने ननद कृष्णा कुमारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस को दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा कि14 फरवरी की रात वह अपने घर पर अकेले सो रहीं थीं, तभी उनकी ननद के 6 से 7 नौकर-चाकर शराब के नशे में हाथ मे लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर आ गए.
देर रात तक गुंडों ने घर पर किया हंगामा
महारानी ने बताया कि ननद के सभी गुंडों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाकर अंदर आने का प्रयास किया. उनके विरोध करने पर सभी गुंडे अभद्र गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने लगे. उन्होंने कहा कि काफी देर तक सभी गुंडों ने घर पर हंगामा किया. इसके बाद वह चले गए.
ये भी पढ़ें
पुलिस मामले की कर रही जांच
पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने कहा कि यह गुंडे उनकी ननद कृष्णा कुमारी के द्वारा भेजे गए थे. राजमाता ने पुलिस को दिए आवेदन में इन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि राजमाता की तरफ से एक शिकायती आवेदन आया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- राकेश पाठक/पन्ना