साली को जीजा से प्यार, पति को छोड़ रहने लगी साथ; बहन बोली- मुझे कोई दिक्कत…

बिहार में दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इलाके के निकासी गांव निवासी संतोष दास जो पूर्व में पुणे में रहकर मजदूरी करता था, जिसकी शादी वर्ष 2019 में बनसारा गांव की नेहा देवी से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं, लेकिन नेहा ज्यादातर मायके में ही रहती थी.
करीब दो वर्ष पूर्व नेहा की नजदीकी अपनी चचेरी बहन के पति प्रवेश दास से बढ़ गई. यह प्रेम संबंध हायाघाट थाना क्षेत्र के थलवाड़ा निवासी पूजा देवी के पति के साथ था. तीन माह पूर्व नेहा अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई. इस बीच प्रेमी द्वारा नेहा की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसे देखकर संतोष के परिवार को मामले का पता चला.
पति को छोड़ जीजा के साथ रहने लगी पत्नी
इधर संतोष जब पत्नी को लेने ससुराल बनसारा गया तो नेहा वहां नहीं मिली. पता करने पर जानकारी मिला कि वह थलवाड़ा पंचायत के सिनुआरा गांव अपने प्रेमी प्रवेश के साथ रह रही है. संतोष वहां पहुंचा और पत्नी को साथ चलने को कहा, लेकिन नेहा ने साफ इनकार कर दिया. इतना ही नहीं उसने समाज के सामने कहा कि मैं इसके यानी संतोष के साथ नहीं रहना चाहती हूं, यह मेरा देखभाल ठीक से नहीं करता है.
हैरानी की बात यह है कि नेहा के प्रेमी की पत्नी पूजा देवी ने भी इस रिश्ते पर आपत्ति नहीं जताई और कहा कि मेरा पति नेहा को भी साथ रखेगा, हम दोनों साथ रह लेंगे.नेहा का कहना है कि पति संतोष उसे कष्ट देता है और बच्चों के बावजूद वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती.
‘मैं उसकी पत्नी को रख लूंगा’
वहीं संतोष दास ने कहा कि वह अपनी पत्नी को अपने साथ रखना चाहता है, लेकिन अगर पत्नी प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है, तो वह भी प्रेमी की पत्नी को अपने पास रख लेगा. फिलहाल मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है, लेकिन यह अजीबोगरीब पारिवारिक विवाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव में घंटों इस मामले को लेकर बीच सड़क पर विवाद होता रहा और लोग तमाशबीन बने रहे.