सदर बाजार में पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले छह आरोपी…- भारत संपर्क


बिलासपुर,
थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने सरेराह दहशत फैलाकर राहगीरों से जबरन पैसे मांगने और पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
घटना 07 अप्रैल की है जब बिलासपुर जिले में पदस्थ आरक्षक सतीष कुमार लोधी अपने साथी आनंद वर्मा के साथ खरीददारी कर लौट रहे थे। इसी दौरान सदर बाजार मेन रोड स्थित सुनयन चश्मा घर के सामने आरोपियों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। कुछ दूरी पर जाकर सैफुलहक, मनोज वर्मा और उनके अन्य साथियों ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग की और विरोध करने पर आरक्षक के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही लोहे की रॉड, पाइप, हाथ-मुक्का और लात-घूंसों से मारपीट की।
घटना की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 183/2025 धारा 126(2), 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3(5) एवं 191(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय सबाद्रा के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले दो आरोपी सैफुलहक और मनोज वर्मा को 07 अप्रैल को ही सदर बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था।
इसके बाद फरार चार अन्य आरोपियों—जैदूल हक (उम्र 19), हिमेश बैरिसाल (उम्र 21), अमन हथगेन (उम्र 19), और शेख ईमरान (उम्र 19)—को दबिश देकर उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लोहे की रॉड, पाइप और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08 अप्रैल 2025 को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। अब तक इस प्रकरण में कुल छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
Post Views: 9
