एसईसीएल कोरबा एरिया में 22 को आंदोलन की चेतावनी, छह सूत्रीय…- भारत संपर्क

0

एसईसीएल कोरबा एरिया में 22 को आंदोलन की चेतावनी, छह सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने से है आक्रोश

कोरबा। एसईसीएल कोरबा अंतर्गत सरायपाली ओपनकास्ट खदान में रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर कोयला मजदूर पंचायत ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन की मांग है कि खदान में कार्यरत मजदूरों को नई आउटसोर्सिंग कंपनी में समायोजित किया जाए। मांग पूरी नहीं होने पर 22 अगस्त को एसईसीएल कोरबा एरिया में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। कोयला मजदूर पंचायत एचएमएस का कहना है कि बीते 13 जून और 8 अगस्त को दो बार लिखित ज्ञापन देकर स्थानीय कामगारों को नई कंपनी में समायोजन सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर एसईसीएल प्रबंधन को पत्र दिया था। इस संबंध में क्षेत्रीय श्रम आयुक्त बिलासपुर के समक्ष भी शिकायत की थी। लेकिन अब तक प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से नाराज संगठन ने 22 अगस्त को एसईसीएल कोरबा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में एक दिवसीय घेराव, धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यह आंदोलन कोयला मजदूर पंचायत एचएमएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर के नेतृत्व में होगा। उन्होंने कहा कि छह सूत्रीय मांगों पर कई बार मौखिक और लिखित रूप से चर्चा की गई है, लेकिन एसईसीएल प्रबंधन ने मांगों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। इसलिए एक दिवसीय घेराव व धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई तो मुख्यालय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree Verma: ”वो मेरा पति था…” धनश्री वर्मा ने दे डाली युजवेंद्र चहल को… – भारत संपर्क| नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क