Skin Care Tips : गर्मी में इस हरे पत्ते से निखर जाएगा चेहरा, बस ऐसे करें…


ग्लोइंग स्किनImage Credit source: Getty Images
सब्जी से लेकर ड्रिंक्स ज्यादातर चीजों को गार्निश करने के लिए हरा धनिया की पत्तियों का उपयोग किया जाता है. जिससे उसका टेस्ट भी बढ़ता है. लेकिन क्या आपको पता है यह हमारी सेहत और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होता है. आप इसका उपयोग स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए भी कर सकते हैं. इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम, फाइबर, आयरन, विटामिन सी और ए जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.
हरा धनिया की पत्तियों की तासीर ठंडी होती है. ऐसे में यह स्किन को ठंडक पहुंचाने में मदद करती है. स्किन केयर के लिए हरे धनिया की पत्तियों का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में इसके बारे में
धनिया की पत्तियां से मिलेंगे ये फायदे
हरा धनिया की पत्तियां से स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद मिल सकती है. इसमें विटामिन सी पाया जाता है, जिससे दाग-धब्बों को कम करने के लिए फायदेमंद होता है. साथ ही इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण स्किन को टाइट बनाएं रखने और एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों को कम करने में मदद कर सकते हैं. साथ ही स्किन हाइड्रेट रहती है.
टोनर बनाएं
इसकी साफ पत्तियों को अलग कर लें. इसके बाद इसे पानी से धो लें. अब गैस पर एक पैन रखें, उसमें पानी और धनिया की पत्तियों को डालकर उबाल लें. इसे आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या इस पानी से अपना चेहरा भी धो सकते हैं.
एलोवेरा जेल और हरा धनिया
धनिए पत्तियों को पीसकर सॉफ्ट पेस्ट बना लें. अब इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं. इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद पानी से चेहरा धो लें. गर्मी में ये पेस्ट स्किन को रीफ्रेश महसूस करवाने और ठंडक देने में मदद कर सकता है. साथ ही स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिल सकती है.
फेस पैक
धनिया की साफ पत्तियों को मिक्स में डालकर सॉफ्ट पेस्ट बना लें. इसके बाद एक बर्तन में थोड़ा पानी लें और उसमें नीम के पत्तों को डालकर उबाल लें. अब इस पानी को ठंडा होने के लिए रख दें. इसके ठंडा होने के बाद इसमें धनिया का पत्तियों का पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद पानी से चेहरा धो लें. हफ्ते में एक या दो बार से ज्यादा इस फेस पैक का उपयोग न करें. पहली बार इसका उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.