Sky Force Collection: 8 दिन में 90 करोड़ से भी चूकी ‘स्काई फोर्स’, क्या पटरी पर… – भारत संपर्क
स्काई फोर्स की 8वें दिन की कमाई
अक्षय कुमार सालभर अपनी फिल्मों के जरिए अपने फैन्स को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वो बात अलग है कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाती हैं, लेकिन अक्षय कुमार की मेहनत में तो जरा भी कमी नहीं होती है. अक्षय कुमार ‘स्काई फोर्स’ को लेकर लगातार चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी ‘हेरा फेरी 3’ की भी ऑफिशियल अनाउंटमेंट हो चुकी है. लेकिन ‘स्काई फोर्स’ की कमाई पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं. फिल्म के आठवें दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
‘स्काई फोर्स’ से वीर पहाड़िया ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया है और उन्होंने अक्षय कुमार को फिल्म जबरदस्त टक्कर भी दी है. दर्शकों को वीर पहाड़िया का काम पसंद आ रहा है. सारा अली खान भी फिल्म में दिखाई दे रही हैं और उनके काम की भी जमकर तारीफ हो रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
कैसी रही ‘स्काई फोर्स’ की दूसरे हफ्ते की शुरुआत?
‘स्काई फोर्स’ ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थी. लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत अक्षय की फिल्म के लिए अच्छी साबित नहीं हुई है. ‘स्काई फोर्स’ का अब तक का टोटल कलेक्शन 89.25 करोड़ हो गया है. यानी 9 करोड़ में भी 75 लाख रुपये कम हैं. हालांकि माना जा रहा है कि ‘स्काई फोर्स’ ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है और न ही मेकर्स ने कोई आंकड़े शेयर किए हैं.
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की 10वीं फ्लॉप फिल्म बनी है ‘स्काई फोर्स’
‘स्काई फोर्स’ को मेकर्स ने 160 करोड़ के बजट के साथ तैयार किया है. लेकिन भारत में जिस तरह की रफ्तार के साथ फिल्म कमाई कर रही है, उसे देखने के बाद इस बात पर शक होने लगा है कि फिल्म अपना बजट निकाल पाएगी. अगर ये फिल्म फ्लॉप होती है तो अक्षय कुमार के खाते में एक और फ्लॉप शामिल हो जाएगी. अगर फिल्म ‘ओएमजी 2’ को छोड़ दें तो ‘स्काई फोर्स’ अक्षय कुमार की लगातार 10वीं फ्लॉप फिल्म बन जाएगी.