थप्पड़, लात घूंसे…हार्दिक पंड्या का नाम लिया और LIVE मैच में हो गया बड़ा … – भारत संपर्क

0
थप्पड़, लात घूंसे…हार्दिक पंड्या का नाम लिया और LIVE मैच में हो गया बड़ा … – भारत संपर्क

हार्दिक का फैन बुरी तरह पिटा (फोटो-एएफपी)
हार्दिक पंड्या मैदान में उतरें तो हूटिंग शुरू हो जाती है, हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं. पंड्या जहां जाते हैं वहां विरोध शुरू हो जाता है. इस खिलाड़ी ने जब से मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली है मानो कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. अब तो नौबत यहां तक आ गई है कि हार्दिक पंड्या का नाम लेने पर ही फैंस पिटने लगे हैं. एक ऐसा ही मामला आईपीएल 2024 के मैच में देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स की बुरी तरह पिटाई हो रही है. बताया जा रहा है कि पिटने वाला शख्स हार्दिक पंड्या का फैन है और जो लोग उसे पीट रहे हैं वो रोहित शर्मा के चाहने वाले हैं.
गुजरात-मुंबई के मैच में हुआ बवाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें जब आपस में भिड़ रही थीं तो उस वक्त एक शख्स हार्दिक पंड्या को सपोर्ट कर रहा था. इसके बाद उसकी रोहित शर्मा के फैंस से कहासुनी हुई. थोड़ी ही देर में मामला मारपीट तक पहुंच गया. हार्दिक पंड्या के फैन को लोगों ने बुरी तरह पीटा.

Hardik Pandya Fan Beaten Up By Rohit Sharma Supporters In Stands At NaMo Stadium during the #MIVGT game. ( TOI)pic.twitter.com/jkXVdFsuZe
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) April 25, 2024

पंड्या के सितारे गर्दिश में हैं
पिछले दो सालों तक हार्दिक पंड्या का आईपीएल में अलग ही नाम था. वो गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. पहले सीजन उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया और पिछले सीजन में वो गुजरात को फाइनल तक ले गए. लेकिन आईपीएल 2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने पंड्या को अपनी टीम में शामिल किया और उन्हें कप्तान भी बना दिया गया. रोहित शर्मा को इस तरह से कप्तानी से हटता देख उनके फैंस बौखला गए और अब हर जगह पंड्या का विरोध हो रहा है. बड़ी बात ये है कि मुंबई इंडियंस का इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. मुंबई की टीम 8 में से 5 मैच हार चुकी है और वो अंक तालिका में 8वें नंबर पर है. साफ है रोहित की जगह पंड्या को कप्तानी देना मुंबई इंडियंस को काफी महंगा पड़ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेल पॉलिश से गहने तक पर रोक… लखनऊ के KGMU में पहली बार बना ड्यूटी मैनुअल – भारत संपर्क| बिहार: वैशाली में RJD नेता को गोलियों से भूना, वारदात के बाद गुस्से में…| Post Office की PPF स्कीम, मंथली सेविंग से ऐसे मिलेगा 40 लाख…- भारत संपर्क| Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क