स्कूली बच्चों को स्लेट और बत्ती का किया गया वितरण- भारत संपर्क
स्कूली बच्चों को स्लेट और बत्ती का किया गया वितरण
कोरबा। जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बनिया में पहल टीम के द्वारा उसके अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को स्लेट बत्ती वितरण किया गया। पहल टीम की शुरूवात ग्राम पंचायत बनिया के युवा छगन यादव, चरणदास महंत विष्णु दास, जगमोहन दास एवं प्रकाश दास के द्वारा 1 सितंबर सन् 2023 से को की गई थी, जिसमें शिक्षा को आगे बढ़ाने हेतु मुख्य उद्देश्य लेकर अपने पंचायत में शुरूआत कर अब धीरे-धीरे चोटिया क्षेत्र के लगभग आठ पंचायत के युवा साथी शामिल होकर सेवा कार्य कर रहे हैं।चोटिया क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालय में स्लेट बत्ती वितरण करने का निर्णय लिया गया है। पिछले सप्ताह नवरात्रि पर्व के अवसर पर पहल टीम के द्वारा मंदिर एवं दुर्गा पंडालों में भोग वितरण किया गया। इसके पूर्व टीम के द्वारा ग्राम पंचायत बनिया के मुख्य प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षिका व्यवस्था कर टीम के द्वारा अपने चंदा से अध्यापन कार्य करवाया जा रहा था। टीम का मुख्य उद्देश्य ब्लड डोनेट करना, गरीब परिवार के बच्चों का शिक्षा हेतु कापी पेन स्लेट बत्ती एवं वृद्धजनों का स्वस्थ्य के प्रति सहयोग प्रदान करना है।